Water Treatment Indore: पीपल्याहाना तालाब में जाने लगा एसटीपी का उपचारित पानी
Water Treatment Indore: अब तक हो रहा था ट्रायल, अब लगातार चलेगा एसटीपी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 26 Feb 2021 04:36:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Feb 2021 04:36:10 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Water Treatment Indore। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में उपचारित पानी पीपल्याहाना तालाब में जाना शुरू हो गया है। लोकार्पण के बाद से क्षेत्रीय लोग इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रायल के कारण यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। तालाब में हमेशा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पास में निगम ने 0.5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी स्थापित किया है।
इसके निर्माण पर लगभग 2.95 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। 2200 वर्गफीट जमीन पर एसटीपी बनने से पीपल्याहाना तालाब हमेशा उपचारित पानी से लबालब रहेगा। नगर निगम ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि ट्रायल के दौरान सीवरेज लाइन का पानी एसटीपी में उपचारित कर दोबारा उसे ड्रेनेज लाइन में छोड़ा जा रहा था। अब ट्रायल खत्म हो गया है और एसटीपी को पूरी क्षमता से चलाकर पीपल्याहाना तालाब भरने का काम शुरू हो गया है। अब यह काम निर्बाध रूप से होता रहेगा। एसटीपी के लिए पूर्वी रिंग रोड से भी एक लाइन लाकर जोड़ी गई है, ताकि गंदे पानी उपचारित कर तालाब में छोड़ा जा सके।
बड़ा रिचार्ज पाइंट है तालाब
पीपल्याहाना तालाब को क्षेत्र का भू जल स्तर बढ़ाने का बड़ा रिचार्ज पाइंट माना जाता है। तालाब में भरा पानी जमीन में रिसकर धीरे-धीरे क्षेत्र का भू जल स्तर बढ़ाएगा, जिससे आस-पास के क्षेत्रों के बोरिंग सालभर रिचार्ज रह सकेंगे। अफसरों का दावा है कि गर्मी के ठीक पहले नगर निगम ने तालाब को उपचारित पानी से भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका सीधा फायदा निजी बोरिंग को मिलेगा और गर्मी में वे जल्दी नहीं सूखेंगे।