गौतमपुरा (नईदुनिया न्यूज)। इंदौर जिले के गौतमपुरा नगर के रलायता रोड चिन्नू भवन पर सोमवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए। इस मामले में संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की। रात को भी हिंदू संगठन के लोगों ने देर रात तक थाने का घेराव किया और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने देर रात ही दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में थाने पर जमा हुए और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त क्षेत्र में घर खाली कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, संघ के अमन जायसवाल नौगामा खंजर से रात को बैठक लेकर गौतमपुरा लौट रहे थे। तभी रलायता रोड चिन्नू भवन क्षेत्र में उनकी गाड़ी पर पथराव हो गया। एमपी 09 सीपी 3220 वाहन पर 10-15 महिला पुरुषों के झुंड ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद संघ के लोगों ने थाने में सूचना दी और रात करीब एक बजे तक थाने पर डटे रहे। इस दौरान सभी थानों का पुलिस बल गौतमपुरा थाने में लगाया गया। एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मंगलवार सुबह 7 बजे संघ के सभी पदाधिकारी थाने पहुंचे और सुबह से नगर बंद का आह्वान किया। इससे पूरे नगर का बाजार नहीं खुला। इसमें संघ के डा. ददरवाल, हरिराम सोलंकी, बाबूलाल व जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ता करीब 11 बजे तक थाने पर जमा रहे। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, हम यहीं बैठे रहेंगे। इसके बाद ग्रामीण एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी नीलम कन्नौज, एसडीएम रवि वर्मा एवं जिले के उच्च अधिकारियों से हिंदू संगठन के पदाधिकारी चर्चा करते रहे।
इस दौरान जबरेश्वर सेना के संरक्षक राजेंद्र चौधरी के आने के बाद प्रशासन से चर्चा की, जिसमें पुलिस ने उचित कार्रवाई करने की बात कही। टीआइ अरुण सोलंकी ने बताया कि पथराव के मामले में दो महिला और दो पुरुषों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच चल रही है।