Indore News: पीथमपुर सेक्टर 7 में पहली बार बनेगी स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप
Indore News: पीथमपुर के सेक्टर 7 में प्रथम चरण में 803 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य होना है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 23 Mar 2023 09:44:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Mar 2023 09:44:28 AM (IST)
Indore News: उदय प्रताप सिंह. इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर-7 में अवाडा, एशियन पेंट्स व टीवीएस लाजिस्टिक कंपनियों के आने की तैयारी है। मप्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा फिलहाल बेटमा में प्रथम चरण में 12 हजार 500 हेक्टेयर में से 803 हेक्टेयर पर औद्योगिक इकाईयां के लिए निर्माण होना है। पीथमपुर क्षेत्र में यह पहला सेक्टर होगा जहां पर स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाई जाएगी। ऐसे में इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इसी परिसर में रह सकेगे।
गौरतलब है कि अभी तक पीथमपुर क्षेत्र में बने छह सेक्टर में सिर्फ व्यवसायिक इकाइयों को जगह दी गई है। वहां पर रहवासी क्षेत्र विकसीत नहीं किया है। ऐसे में सेक्टर-7 में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के साथ यहां पर फायर ब्रिगेड ऑफिस, बस स्टाप, सायकिल लेन, बैंक और अन्य ऑफिस भी बनाए जाएगे। इसके अलावा यहां पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली भी तैयार की जाएगी। यहां की स्ट्रीट लाइट को सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना है।
प्रथम चरण में 10 से अधिक गांवों की जमीन की जाएगी शामिल
पीथमपुर के सेक्टर 7 में प्रथम चरण में 803 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य होना है। सेक्टर 7 में वैसे तो 44 गांवों की जमीन आ रही है। प्रथम चरण में इसमें 10 गांवों की जमीन आ रही है। इसमें घाटा बिल्लोद, अंबापुरा, काली बिल्लौद, रंगमल बिल्लौद, सारपुरा, बरदरी, विजयपुर, बेटमाखुर्द, बेटमाखास, किशनपुरा गांवों की जमीन आ रही है। प्रथम चरण के लिए 32 प्रतिशत जमीन किसानों से ली जाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 500 किसानों की जमीने ली जाना है।
इसमें से अभी तक 150 किसानों ने स्वीकृति दी और उनके द्वारा मप्र औद्योगिक विकास निगम को दी गई जमीनों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। औद्योगिक विकास निगम के अफसरों के मुताबिक सेक्टर 7 के लिए चिन्हित जमीन पर औद्योगिक इकाई का निर्माण न होने तक किसान सिर्फ कृषि कारण ही कर सकेगे। निगम की अनुमति के बिना इस जमीन पर किसी तरह का अन्य निर्माण नहीं किया जा सकेगा।