इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इस माह सेवन स्टार रेटिंग के लिए होने वाले सर्वे के साथ स्वच्छता सर्वे को देखते हुए नगर निगम सफाई के साथ सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दे रहा है। इसके लिए कई काम ऐसे हैं जो वह पहली बार करवा रहा है। इनमें बड़ी दीवारों, फ्लाई ओवर और पानी की टंकियों पर खूबसूरत पेंटिंग उकेरी जा रही है। शहर में अलग-अलग जगह रबर आदि से बनाई गई वस्तुओं को सजाकर रखा जा रहा है। इससे नई तरह की खूबसूरती सड़कों के आसपास दिख रही है।
इस बार हुए और किए जा रहे हैं ये काम
ट्रेंचिंग ग्राउंड का 15 लाख टन कचरा हटाया
यह काम देश में सबसे पहले इंदौर ने किया है। सेवन स्टार रेटिंग के अंतर्गत हर शहर को शहरी विकास मंत्रालय की यह शर्त पूरी करना होगी। इसमें नगर निगम इंदौर ने बाजी मारते हुए सबसे पहले अपने ट्रेंचिंग ग्राउंड में 30-40 साल से पड़ा कचरा साफ कर साफ-सुथरे मैदान की शक्ल दी है।
15 सेल्फी पॉइंट बनाना
शहर में बड़े सेल्फी पॉइंट तो कृष्णपुरा, पलासिया और एयरपोर्ट पर पिछले साल ही बनाए जा चुके हैं लेकिन इस साल छोटे-छोटे 12 से 15 सेल्फी पॉइंट अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं। कहीं ऐतिहासिक सिक्कों के स्वरूप को दर्शाया गया है तो कहीं इमोजी जैसी शक्ल लिए बच्चे की अलग-अलग मुखमुद्राएं उकेरी गई हैं।
पुलों के आसपास जालियां लगाना
शहर के मध्य से बहने वाले नालों पर बने पुलों के दोनों तरफ जालियां लगाकर यह सुनिश्चित करने के जतन किए गए हैं कि नालों में कोई कचरा नहीं फेंक पाए। इस काम पर चार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए हैं।
हरित क्षेत्र बढ़ाना
नगर निगम न केवल पुराने बगीचों में जरूरी सुधार कर रहा है, बल्कि हरित क्षेत्र भी बढ़ाए जा रहे हैं। यह काम सभी 19 जोन में हो रहा है। पुलों के आसपास या चौराहों, सड़क किनारे उपलब्ध जगह पर पौधारोपण कर आसपास की दीवार पर रंगरोगन कर सुंदरता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
पुराने फव्वारे फिर शुरू करना
शहर में कई स्थानों पर लगे पुराने फव्वारे उपेक्षा के कारण में बंद हैं, उन्हें सुधारकर फिर से शुरू करने का काम नगर निगम ने हाथ में लिया है। फव्वारों के आसपास लगी लाइट भी सुधारी जा रही है।
डिवाइडरों-फुटपाथ पर पेंटिंग
डिवाइडरों-फुटपाथ और रेलिंग आदि पर नए सिरे से पेंटिंग की जा रही है। स्टॉर्म वाटर लाइन साफ की जा रही हैं और शहरभर में जहां-जहां भी गड्ढे हैं, वहां डामर का पैचवर्क किया जा रहा है। यह काम करीब हर वार्ड में हो रहा है। फिलहाल निगम ने खुदाई संबंधी ज्यादातर काम रोक दिए हैं और केवल वही काम हो रहे हैं जिन्हें करना बेहद जरूरी है।