Shwetambar Jain Samaj : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। समग्र श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व के पांचवें दिन रविवार को महावीर जन्मवाचन समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर माता त्रिशला को आए 14 स्वप्न का वर्णन संतों के मुख से होगा और भगवान महावीर को पालने में झुलाया जाएगा। ढोल-नगाड़ों के बीच केसर के चावल उड़ाकर और खोपरा व मिश्री खिलाकर समाजजन एक दूसरे का मुंह मीठा कराएंगे। इस वर्ष एक ही दिन मूर्तिपूजक और स्थानकवासी भगवान का जन्मवाचन समारोह दोगुने उल्लास से मनाएंगे।
रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल कांप्लेक्स में पार्श्वनाथ जैन आगमोद्धारक उपाश्रय ट्रस्ट के तत्वावधान में गणिवर्य सम्यकचंद्र सागर व साधु भगवंत मानकसागर और बालमुनि श्रमणचंद्र सागर के सान्निध्य में सुबह 9 बजे से प्रभु महावीर का जन्म वाचन समारोह मनाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. प्रकाश बंगानी और सचिव यशवंत जैन ने कहा कि माता त्रिशला ने प्रभु के गर्भ में रहते जो 14 स्वप्न देखे थे, उनको झुलाने की, सोने की माला, पुष्प माला आदि की बोलियों द्वारा सहमति दी जाएगी। प्रभु जिस पालने में विराजेंगे, वह पालना जागरण की सहमति भी बोली द्वारा दी जाएगी, जिसका रात्रि जागरण भी भक्ति के साथ होगा। सभी एक-दूसरे का नारियल, मिश्री से मुंह मीठा कराएंगे।
महावीर नगर में आठ दिनों तक चलेगा महामंत्र का जाप - श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ (पूर्वी क्षेत्र) जैन स्थानक महावीर नगर में भगवान महावीर का जन्मवाचन समारोह सुबह 8.30 बजे से मनाया जाएगा। विक्रम श्रीमाल ने बताया कि महावीर नगर में पर्वाधिराज पर्व के दौरान 31 अगस्त तक डा. आदर्श ज्योति के सान्निध्य में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अष्ट दिवसीय नवकार महामंत्र का जाप किया जा रहा है। सुबह 6.30 बजे प्रार्थना, दोपहर 1.30 बजे से कल्पसूत्र वाचन, दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक अनेक धार्मिक प्रतियोगिताएं होंगी, पुरस्कार भी दिए जाएंगे। शाम 6.40 बजे से संध्याकालीन प्रतिक्रमण होंगे।
कुंवर मंडली में 31 अगस्त तक होंगे विभिन्न आयोजन - इंदौर त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के तत्वावधान में कुंवर मंडली स्थित राजेंद्र उपाश्रय में सुबह 9 बजे से साध्वी डा. दर्शित कलाश्रीजी महाराज के सान्निध्य में महावीर जन्म वाचन समारोह होगा। श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा एवं उपाध्यक्ष धनराज संघवी ने बताया कि राजेंद्र आराधना भवन पर सभी समाज बंधुओं के लिए जन्म वाचन समारोह के लिए पवन कोठारी एवं रमेश श्रीश्रीमाल के संयोजन में समुचित प्रबंध किए गए हैं। संघ के तत्वावधान में पर्युषण पर्व पर 31 अगस्त तक विभिन्न आयोजन होंगे।
कंचनबाग में लगेगी स्वपनों की बोली - नीलवर्णा पार्श्वनाथ जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा साध्वी सम्यकदर्शनाश्रीजी के सान्निध्य में कंचनबाग में सुबह 10 बजे माता त्रिशला को आए स्वप्न की बोली लगाई जाएगी। अध्यक्ष विजय मेहता और सचिव संजय लुनिया ने बताया कि इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों के बीच केसर के चावल उड़ाकर साध्वियों के मुख से जन्म वाचन सुनेंगे। इसके बाद एक दूसरे को खोपरा खिलाकर बधाई देंगे।
आत्मा की सुरक्षा के लिए करें पांच कर्तव्य का पालन - महावीरबाग एरोड्रम रोड पर चंदनबाला महाराज ने शनिवार को 14 स्वप्न का वर्णन बड़े रोचक ढंग से किया। उन्होंने कहा कि जीवन के परिवर्तन का आधार सिर्फ़ जिनवाणी है और यह पुण्य से ही प्राप्त होती है। जिनवाणी हमें आभास कराती है कि हमें किस प्रकार अपने पांच कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी आत्मा की सुरक्षा करनी चाहिए। प्रचार सचिव योगेंद्र सांड ने बताया कि इस अवसर पर राजेश चौरड़िया, धर्मेंद्र मेहता व सचिव सतीश हुंडिया उपस्थित थे। संचालन राजेंद्र नाहर ने किया। आभार मनोहर सुराना ने माना।