SGSITS Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) ने इस बार कार की डिजाइन और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का बेहतर उदाहरण देशभर में पेश किया है। 15 से 18 फरवरी के बीच सोसायटी आफ आटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) द्वारा कराए गए राष्ट्रीय स्तर की बाहा इंडिया प्रतियोगिता में देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों की टीम ने हिस्सा लिया था। पीथमपुर के नेट्रैक्स ट्रैक हुए आयोजन में कई एनआइटी भी शामिल थे।
प्रतियोगिता के आखिरी दिन रेसिंग में भले ही संस्थान की टीम सफल नहीं हो पाई, लेकिन पहली बार कार में दो ऐसे प्रयोग कर दिए गए, जिससे देश के 185 संस्थानों में एसजीएसआइटीएस ने शीर्ष 10 में स्थान पाया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई आल टरेन व्हीकल (एटीवी) को कई तकनीकी जांचों से गुजरना पड़ा। ब्रेक टेस्ट के बाद 42 कार ही रेसिंग के लिए ट्रैक पर उतर पाई। एसजीएसआइटीएस टीम ने डिजाइन में आल इंडिया तीसरा स्थान बनाया है। वहीं कंप्यूटर इंजीनियरिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई है।
एसजीएसआइटीएस के प्रोफेसर डा. जीडी ठकार और डा. विनोद पारे का कहना है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में हमारी टीम हर वर्ष देशभर के कालेजों को टक्कर देती है। इस बार भी कंप्यूटर एडेट इंजीनियरिंग, डिजाइन और नवाचार में हमने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है। हालांकि इंड्यूरेंस चरण में तकनीकी समस्याओं के चलते प्राइड आफ इंदौर का अवार्ड नहीं मिल पाया। तकनीकी समस्याओं की जांच करेंगे।
एसजीएसआइटीएस, एक्रोपालिस, आइआइएसटी और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आइइटी के विद्यार्थियों ने आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आफ इंडिया (एआरएआइ) पैमानों के अनुसार कार तैयार की थी। प्राइड आफ इंदौर का खिताब इस बार एक्रोपालिस टीम को मिला है।