SGSITS Indore : गजेंद्र विश्वकर्मा, इंदौर (नईदुनिया)। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े स्वायत्त इंजीनियरिंग संस्थान श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआइटीएस) अपने विद्याथियों के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाने पर काम कर रहा है। इसमें संस्थान के पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थी एक साथ ऑनलाइन क्लास या वेबिनार जैसे कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे। संस्थान इसके लिए खुद के आइटी इंजीनियरिंग विभाग और शहर की आइटी कंपनियों का साथ ले रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके सक्सेना का कहना है कि हमारे पास विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने से खुद का ऑनलाइन सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इससे शहर और बाकी राज्यों के हमारे विद्यार्थी एक साथ शामिल हो सकेंगे। इस समय प्राइवेट ऑनलाइन क्लास, वेबसाइट और ऐप का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें एक साथ हजारों विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाते हैं।
चायना के प्लेटफॉर्म पर नहीं करेंगे काम
इस समय ऑनलाइन क्लास या वेबिनार जैसे कार्यक्रम कराने के लिए ज्यादातर चायना के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पड़ता है। अब इन पर संस्थान पूरी तरह लगाम लगाने जा रहा है। ऑनलाइन सिस्टम बनने के बाद इसमें एक साथ हजारों विद्यार्थियों को किसी विषय पर एक साथ संबोधित करना आसान हो जाएगा। निदेशक कहते हैं अगस्त के आखरी सप्ताह या सितंबर से हम ऑनलाइन क्लास की शुरुआत कर देंगे।
परीक्षा भी ऑनलाइन कराने की तैयारी
संस्थान ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की मदद से एक सर्वर बनाया है। इसका उपयोग अलग-अलग विभाग द्वारा ली जा रही ऑनलाइन क्लास को संचालित करने में किया जाएगा। इसमें लेक्चर वीडियो फार्मेट में हमेशा के लिए सुरक्षित रहेंगे। संस्थान के अधिकारियों का कहना है अगर भविष्य में मैनुअल परीक्षा कराना संभव नहीं रहा तो इस ऑनलाइन सिस्टम की मदद से विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास भी ली जाएगी। सिस्टम को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि इसमें प्रोफेसर घर पर रहकर लेक्चर दे सकेंगे। संस्थान के पास 250 प्रोफेसर हैं। इन्हें कब किस विषय को पढ़ाना है, इसका शेड्यूल भी संस्थान जल्द जारी करेगा।
जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन का सिस्टम भी ऑनलाइन
एसजीएसआइटीएस के एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कंसल का कहना है कोरोना महामारी के कारण संस्थान के 300 विद्यार्थियों को जॉब नहीं मिल पाया है। इन्हें जॉब दिलाने के लिए दुनियाभर में काम कर रहे 15 हजार पूर्व विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। इंडस्ट्रीज से भी बात की जा रही है। इन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए एसजीएसआइटीएस एलुमिनी एसोसिएशन की वेबसाइट पर एक ऑप्शन शुरू किया जाएगा। इसमें विद्यार्थी अपनी जानकारी डाल सकेंगे और जिन कंपनियों को इंजीनियरिंग की जरूरत है वो वेबसाइट पर विद्यार्थियों की जानकारी लेकर जॉब ऑफर कर सकेंगी।