इंदौर। दो दिन पहले डबल चौकी के पास भैरवकुंड के झरने में डूबे युवक शिवम शर्मा का शव मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। शिवम अपने साथियों के साथ यहां ट्रैकिंग के लिए आया था, इस झरने में नहाते समय वह अंदर डूब गया था। जंगल के दुर्गम रास्ते से होते हुए एसडीआरएफ इंदौर द्वारा युवक के शव को बाहर लाया गया। रविवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद शिवम के साथियों ने उसके परिचितों को फोन कर घटना की सूचना दी थी। मौके पर पुलिस व इंदौर से आपदा प्रबंधन की टीम भी पहुंची और देर रात तक सर्चिंग की, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को भी सर्चिंग के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला था।
मूलत: शिवपुरी का रहने वाला शिवम शर्मा कुछ साल पहले इंदौर पढ़ने आया था। पढ़ाई खत्म होने के बाद उसने हाल ही में कैफे शुरू किया था। इंदौर में वह बीसीएम हाइट्स में रहता था। वह दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रैक पर ले जाने वाले समूह 'सफरनामा' के साथ भैरवकुंड गया था। खुड़ैल थाना पुलिस के अनुसार ट्रैक में करीब 65 युवक शामिल थे। शिवम दोस्तों के साथ किराए की कार लेकर वहां पहुंचा था। जब ग्रुप के सदस्य पहाड़ से नीचे गहरी खाई में उतरे तो शिवम भैरवकुंड स्थित झरने के पास बने कुंड में पांच-छह दोस्तों के साथ नहाने चला गया। उसके साथ नहाने उतरे एक साथी के मुताबिक शिवम को तैरना आता था। वह नहाने के दौरान अचानक झरने की तरफ चला गया। वहां से लौटते वक्त डूबने लगा। कुछ देर बाद लापता हो गया।
आधे घंटे चलकर गांव पहुंचे तब मिला नेटवर्क
घने जंगल में स्थित भैरवकुंड में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है। घटना के बाद शिवम के दोस्त परिजन और मित्रों को खबर करने के लिए लगभग आधे घंटे तक चलकर गांव पहुंचे। वहां से उन्होंने सबको सूचना दी। इसके बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम व इंदौर से एडीएम भी घटना स्थल पर पहुंचे।