सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा गरीब विद्यार्थियों की मदद करने वाले समाजसेवियों का सम्मान
सनातन समाज में शिक्षा दान को महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इससे समाज का विकास होता है। सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के संस्थापक विकास अवस्थी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के लिए यह योजना प्रारंभ की गई।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 20 Dec 2022 02:58:50 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Dec 2022 03:02:01 PM (IST)
इंदौर। सनातन समाज में शिक्षा दान को महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इससे समाज का विकास होता है। सर्व ब्राह्मण समाज के छात्रवृत्ति कोष में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले 261 सहयोगियों का सम्मान समारोह किला मैदान में आयोजित किया गया। सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के संस्थापक विकास अवस्थी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के लिए यह योजना प्रारंभ की गई। प्रारंभ में 1000 की छात्रवृत्ति से शुरू की गई योजना समाजजनों के सहयोग से प्रति छात्र 3000 रुपये तक पहुंच चुकी है। इस योजना में शामिल होने वाले समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम शर्मा, योगेश मिश्रा, जसराज मेहता, प्रहलाद मिश्रा, योगेंद्र महंत, दिलीप शर्मा, संजय मिश्रा, सागर संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। परिषद के लालजी तिवारी और कन्नू मिश्रा के आतिथ्य में इन्हें भगवान परशुराम की आकर्षक प्रतिमा भेंट की गई।
इस दौरान वे विद्यार्थी भी सपरिवार मौजूद थे, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने आगामी वर्ष इस राशि को और बढ़ाने पर सहमति दी। इनमें ऐसे विद्यार्थी भी शामिल थे, जो इस योजना के जरिए शिक्षा हासिल कर सके। अतिथियों का स्वागत लोकेश शर्मा, अंकित त्रिवेदी, अभय तिवारी, धर्मेंद्र दुबे, प्रमोद दुबे, विपिन पंडित, विशाल पालीवाल, आकाश मेहता, सुभाष सांवरेकर, आदर्श मिश्रा, केतन तिवारी और सुधीर शुक्ला ने किया।