Water Supply In Indore: इंदौर में देर रात पाइपलाइन सुधार होने के बाद चालू हुए जलूद में पंप, आज प्रभावित होगा जलप्रदाय
Water Supply In Indore: लीकेज की सूचना मिली जलूद से पंप बंद करवाए लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी नाले में बह गया था।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 04 Jan 2023 09:56:32 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Jan 2023 09:56:32 AM (IST)
Water Supply In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गमले वाली पुलिया के पास नर्मदा तृतीय चरण की पाइप लाइन में लीकेज सुधार का काम मंगलवार रात 10.20 बजे तक पूरा किया गया। इसके पश्चात जुलूस में नर्मदा तृतीय चरण के पंप पुनः चालू किए गए। गौरतलब है कि नर्मदा तृतीय चरण की 1700 एमएम की एमएस की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण मंगलवार प्रातः 9:15 पर नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद किए गए थे। सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरांत मंगलवार रात्रि 10.20 बजे पुनः पंप चालू किए गए। बिजलपुर स्थित नर्मदा कंट्रोल रूम पर पानी का प्रेशर मंगलवार रात्रि 01:00 के बाद बनना प्रारंभ हुआ, जिसके बाद टंकियां भरने का कार्य किया गया।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 7.55 बजे बजे राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गमले वाली पुलिया के पास नर्मदा तृतीय चरण की मेन पाइपलाइन में लीकेज के कारण अचानक पानी बहा, जिससे 20 फीट ऊंचाई तक फव्वारे का रुप दिखाई देने लगा। इस क्षेत्र में करीब पौन घंटे तक लीकेज के कारण करीब आठ एमएलडी पानी बह गया। निगम के अफसरों को जैसे ही इस लीकेज की सूचना मिली जलूद से पंप बंद करवाए गए लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी नाले में बह गया था।
इन इलाकों में आज जलप्रदाय होगा प्रभावित
नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद होने के कारण बुधवार को स्नेह नगर, स्कीम नंबर 54 और स्कीम नंबर 114 पार्ट 1 की टंकियां क्षमता से कम भरी और शहर की 12 टंकियां खाली रही, इस वजह से इन टंकियों से जुड़े इलाकों में आज जलप्रदाय प्रभावित होगा।
क्षमता से कम भरी टंकियां
1 स्नेह नगर = 1.00m
2 स्कीम नं. 54= 1.00m
3 स्कीम नं. 114 पार्ट 1 = 1.50m
खाली रही यह टंकियां
1 बिलवाली
2 भंवरकुंआ
3 उर्दू स्कूल
4 पीडब्लूडी
5 कॉटन अड्डा
6 राजीव आवास विहार
7 स्कीम नं. 136
8 नानक नगर
9 स्कीम नं. 94
10 महावीर नगर
11 खजराना
12 अम्बिकापुरी