Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: शहर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) दुर्गापुर (बंगाल) से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले इंदौर के अनीश शर्मा इस समय कनाडा में रह रहे हैं। इसके पहले वे नीदरलैंड्स में थे। आइटी क्षेत्र से जुड़े अनीश कनाडा के एक बड़े बैंक में साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे इंदौर को याद करते हुए कहते हैं कि जिस शहर में पूरा बचपन गुजरा है, ऐसे में हमेशा दिल में यह बात रहती है कि हमारा शहर सबसे अच्छा शहर बने। ऐसा हो भी रहा है। देश में लगातार किसी शहर का स्वच्छता में नंबर वन आना बड़ी बात है।
इंदौर के नागरिकों के सहयोग से ऐसा हो पाया है। इंदौर के लोगों का व्यवहार सबसे अलग है। यहां सहयोग करते हैं और एक-दूसरे को आगे बढ़ाने में सभी मदद करते हैं। जिस तरह से शहर में आइटी कंपनियां आ रही हैं, उससे अब कह सकते हैं कि बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली और मुंबई की तरह इंदौर भी तेजी से गति कर रहा है। टीसीएस और इंफोसिस जैसी नामी कंपनियां आ गई है और प्रदेश के युवाओं को वरीयता पर नौकरियां दे रही है। इससे आइटी क्षेत्र का एक अच्छा माहौल बनने के साथ युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। आसपास उज्जैन महाकाल मंदिर जैसे धार्मिक तीर्थ स्थान होने से दुनियाभर के लोग इंदौर को जानते हैं।
आयोजनों से बढ़ेगी रफ्तार
अनीश का कहना है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में देश-दुनिया के हजारों अतिथि आएंगे। इसमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। इसमें भी उद्योग जगत के दिग्गज आ रहे हैं। ऐसे में इन दोनों आयोजनों से इंदौर को और बेहतर गति मिलना तय माना जा रहा है। शहर में मेट्रो ट्रेन का भी कार्य चल रहा है और इसके आसपास एक और बड़े एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में कनेक्टिविटी के मामले में भी शहर की स्थिति बेहतर हो सकेगी।