DAVV Indore: पुराने पाठ्यक्रम और एनईपी वाले द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा एक साथ
DAVV Indore: विश्वविद्यालय ने कालेजों को दिए निर्देश, 30 मई तक भेजना होंगे अंक।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 09 May 2023 10:16:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 May 2023 10:16:01 AM (IST)
DAVV Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पुराने पाठ्यक्रम स्कीम के तहत उन विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री पूरी करने का अंतिम मौका दिया है, जिन्हें किसी कारणवश स्नातक प्रथम वर्ष करने के बाद पढ़ाई छोड़ पड़ी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर इन विद्यार्थियों के लिए द्वितीय वर्ष की परीक्षा करवाई जा रही है। मगर अभी तक पुराने पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई है।
सोमवार को विश्वविद्यालय ने इसके लिए नया आदेश निकाला है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) वाले स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ ही इन छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए कालेजों को 30 मई तक प्रक्रिया करवाने पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय ने 18 अप्रैल से 10 मई के बीच पुराने पाठ्यक्रम स्कीम के तहत बीए, बीकाम, बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा करवाई है, जिसमें 2012 से 2022 के बीच जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई छोड़ रखी थी। वे परीक्षा में शामिल हुए थे। करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। मगर इनकी प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई। अब कालेजों को निर्देश दिए है कि एनईपी वाले विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा में इन छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाए। इन्दौर सहित धार, झाबुआ, खण्डवा तथा अलिराजपुर जिलों के कालेजों को निर्देश दिए है।
विश्वविद्यालय ने प्रशासन के मुताबिक स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष (पुराना पाठ्यकम) में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पात्रता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत की गई। मगर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुछ अतिरिक्त विषयों स्नातक स्तर के द्वितीय वर्ष में जोड़ गए है। उन विषयों की प्रायोगिक परीक्षा करवाना है। स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष (पुराना पाठ्यकम) और स्नातक स्तर के द्वितीय वर्ष (एनईपी) के विद्यार्थियों की साथ-साथ परीक्षा करवाना है। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि कालेजों को 30 मई तक प्रायोगिक परीक्षा के अंक भेजना है।