Water Supply in Indore: आज पूरा होगा पाइप लाइन सुधार, 21 टंकियों से जल प्रदाय होगा प्रभावित
Water Supply in Indore: रेडिसन चौराहे पर शुक्रवार रात को भी जारी रहा सुधार कार्य। रेडिसन चौराहे पर लीकेज को सुधारने के कार्य के कारण बीआरटीएस लाइन की नर्मदा की मुख्य लाइन से 21 टंकियों को भरने वाली लाइन से आज जल प्रदाय नहीं होगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 08 Oct 2022 09:09:11 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Oct 2022 09:09:42 AM (IST)
Water Supply in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गुरुवार को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत पिलर बनाने के कार्य के दौरान रैडिसन चौराहे पर 400 एमएम व्यास की ट्रंक मेन पाइप लाइन में हुए लीकेज का सुधार कार्य आज पूरा होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को नर्मदा की लाइन में लीकेज होने से काफी मात्रा में पानी बह गया था। इसके कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। रेडिसन चौराहे पर शुक्रवार रात को भी जारी रहा सुधार कार्य। रेडिसन चौराहे पर लीकेज को सुधारने के कार्य के कारण बीआरटीएस लाइन की नर्मदा की मुख्य लाइन से 21 टंकियों को भरने वाली लाइन से आज जल प्रदाय नहीं होगा।
इसके अलावा मण्डलेश्वर, जलूद के पम्प गृह क्रमांक 2 पर डिलीवरी पाइप की रबर पैकिंग फटने के कारण नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के 45 एमएलडी के पंप भी दोपहर 2.30 बजे बंद किए गए। इसका भी सुधार कार्य देर रात जारी रहा है। पम्प सुधार कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज पंप नम्बर 2 से जल प्रदाय शुरू होगा। इससे रविवार से शहर में जल प्रदाय सामान्य होने की संभावना है।
ये टंकियां नहीं भर सकी
1 एमवाय अस्पताल
2 पीडब्ल्यूडी
3 यशवंत क्लब
4 तुकोगंज
5 काटन अड्डा
6 सुखलिया
7 वीणा नगर
8 बजरंग नगर
9 नंदा नगर नई टंकी
10 नंदा नगर रोड नंबर 13
11 स्कीम न 54
12 स्कीम न 74
13 स्कीम न 78
14 स्कीम न 114 पार्ट 1
15 स्कीम न 114 पार्ट 2
16 बर्फानी धाम
17 स्कीम न 78 स्लाइस 1
18 स्कीम न 78 स्लाइस 2
19 लोहा मंडी
20 राजीव आवास विहार
21 स्कीम न 136