Water Supply In Indore इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में मंगलवार सुबह 7.55 बजे बजे राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गमले वाली पुलिया के पास नर्मदा तृतीय चरण की मुख्य पाइप लाइन फूटने के कारण अचानक पानी बहा जिससे फव्वारे का रुप दिखाई देने लगा। इस क्षेत्र में करीब पौन घंटे तक लीकेज के कारण करीब आठ एमएलडी पानी बह गया। निगम के अफसरों को जैसे ही इस लीकेज की सूचना मिली जलूद से पंप बंद करवाए गए, लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी नाले में बह चुका था।
इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में नर्मदा पाइप लाइन फूट गई। गमले वाली पुलिया के पास की घटना। #Indore #MPNews #MadhyaPradesh #IndoreNews #Narmada #Naidunia pic.twitter.com/nA3q8NdERY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 3, 2023
मंगलवार को नर्मदा लाइन के लीकेज के कारण शहर में 45 पानी की टंकियां नहीं भरी जा सकी। ऐसे में बुधवार को शहर के बड़े हिस्से में जल प्रदाय प्रभावित होगा। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक नर्मदा तृतीय चरण की एमएस की पाइप में यह लीकेज हुआ। सामान्यत: जब लोहे के पाइप बिछाए जाते हैं तो एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ने के लिए पाइप के ऊपर से होल किया जाता है। वहां से आदमी पाइप के अंदर जाकर पाइप के जोड़े जाने वाले हिस्सों पर वेल्डिंग करता है। उसके बाद पाइप पर जहां से छेद किया जाता है उस हिस्से पर प्लेट लगा वेल्डिंग कर उसे बंद किया जाता है।
मंगलवार सुबह पाइप लाइन के उसे प्लेट वाले हिस्से के उखड़ने के कारण पाइप लाइन में लीकेज हुआ और पानी बह गया। पाइप लाइन में जमा पानी को खाली करने के बाद रामकी कंपनी द्वारा दोपहर बाद पाइप लाइन की रिपेयिरंग का काम किया गया। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक सिर्फ एक दिन ही शहर में जल प्रदाय प्रभावित होगा। ऐसे में कई लोगों में पानी के टैंकर व बोरिंग के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा।