PhD In Indore: डीईटी के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तारीख, पंजीयन 10 अक्टूबर तक
PhD In Indore: रजिस्ट्रेशन कम होने की वजह से विश्वविद्यालय ने लिया फैसला। परीक्षा में 20 दिन शेष है। ऐसे में पंजीयन बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 11:23:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 11:23:15 AM (IST)
डीएवीवी में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाली है। HighLights
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने पंजीयन बढ़ने के लिए दोबारा लिंक खोल दी है।
- अब 10 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
- फार्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त दो दिन दिए जाएंगे।
PhD In Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। डेढ़ साल बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाली है। मगर आवेदन की संख्या पिछले बार की तुलना में आधी रह गई है। रजिस्ट्रेशन कम होने से अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पंजीयन बढ़ने के लिए दोबारा लिंक खोल दी है। अब 10 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। साथ ही फार्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त दो दिन दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक,
परीक्षा में 20 दिन शेष है। ऐसे में पंजीयन बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया है।
एमपी आनलाइन पर खुलेगी लिंक
डाक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) में 38 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है, जिसमें गाइड के पास 450 सीटें रिक्त है। प्रबंधन और वाणिज्य की सबसे ज्यादा सीटें है। चार से 30 सितंबर के बीच 2900 पंजीयन हुए है, जबकि पिछली बार 6300 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पंजीयन की संख्या कम होने से
डीईटी समिति ने बैठक बुलाई। जहां कुलपति डा. रेणु जैन के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन की तारीख 5 से 10 अक्टूबर के बीच रखी है। विश्वविद्यालय ने
एमपी आनलाइन को लिंक खुलने को कहा है। साथ ही आदेश वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
डीईटी प्रभारी डा. अशेष तिवारी ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर 20 अक्टूबर तक दिए जाएंगे। इस बीच परीक्षा को लेकर पेपर बनाएंगे। ये एमपी आनलाइन को दिए जाएंगे। साथ ही एजेंसी को परीक्षा केंद्र भी तय करना है। वे बताते है कि परीक्षा और रिजल्ट निकालने की पूरी जिम्मेदारी एमपी आनलाइन को दी है। इसके लिए निरंतर एजेंसी से चर्चा चल रही है।