दो साल बाद कोरोना से मिली राहत के चलते फिर होगी सामूहिक आराधना, देश के विभिन्ना हिस्सों से आएंगे गुरु भक्त
Paryushan 2022 Dates:इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इस बार श्वेतांबर जैन समाज के स्थानकवासी और मूर्तिपूजक का आत्मशुद्धि का आठ दिनी पर्वाधिराज पर्युषण पर्व 24 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरान शहर में 40 स्थान पर 200 से अधिक साधु-साध्वियों के सान्निध्य में समाजजन कर्मों की निर्जरा के लिए जुटेंगे। इस अवसर पर संतों के सान्निध्य में होने वाली सामूहिक आराधना में देश के विभिन्न हिस्सों से गुरु भक्त आएंगे।इस अवसर पर तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मवाचन समारोह मनाया जाएगा।
इसके साथ ही प्रतिदिन कर्मों की निर्जरा के लिए प्रतिक्रमण होगा।संतों के प्रवचन और कल्पसूत्र व अनंतगढ़ सूत्र का वाचन किया जाएगा। राष्ट्रीय जैन ज्योतिष वास्तु अनुसंधान संगठन की सदस्य ज्योतिषाचार्य मंजुला जैन ने बताया कि ऐसे मौके कम ही आते है जब श्वेतांबर जैन समाज पर्युषण पर्व की शुरुआत और समापन एक दिन हो। इस बार मूर्तिपूजक व स्थानकवासी का आत्मशुद्धि का पर्व साथ मनाएगा।
इस दौरान नवंकार मंत्र की आराधना के साथ समाजजन तप-आराधना में जुटेंगे।धर्म-ध्यान के जरिए मन,वचन और काया से आत्मशुद्धि होगी। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ के प्रचार सचिव योगेंद्र सांड का कहना है कि एक चार साल में एक बार ऐसा मौका आता है जब दोनों समाज के पर्व साथ शुरू होकर समाप्त होते हैं।
महावीर भवन चातुर्मास समिति के संयोजक प्रकाश भटेवरा ने बताया कि पर्युषण के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते विभिन्ना प्रतिबंधों के साथ पर्व मनाया गया था।। इसबार प्रतिबंध न होने से आयोजन बड़ी संख्या में समाजजन भाग लेंगे।
अलग-अलग कालोनियों में इन संतों के सान्निध्य में मनेगा पर्व
- तिलक नगर में आचार्य चंद्र कीर्तिसागर महाराज।
- रेसकोर्स रोड पर गणिवर्य सम्यकचंद्र सागर महाराज।
- रतनबाग में मुनि विद्यादय कीर्ति सागर महाराज।
- महावीर भवन में प्रकाश मुनि निर्भय महाराज।
- हजारीमल भवन पीरगली में महासती रमणीक रंजन।
- जैन स्थानक महावीर नगर में दक्षिण ज्योति महासती आदर्श ज्योति।
- जैन भवन स्नेहलतागंज में महासती वैभवश्री।
- साधना भवन स्कीम नंबर 71 में सुमति मुनि महाराज।
- जैन स्थानक उषा नगर में विकसित मुनि।
- समता भवन यशवंत निवास रोड पर महासती कांताश्री।
- अणुभवन स्कीम नंबर 71 में महासती मधुबाला ।
- जैन स्थानक विध्यांचल नगर में अभिषेक मुनि।
- शांतिनाथ भवन क्लर्क कालोनी में महासती आदर्श ज्योति।
- निपानिया में महासती रमणीककुंवर महाराज।
- सीमंधर स्वामी जिनालय स्कीम नंबर 71 में साध्वी विज्ञानलता श्रीजी।
-आराधना भवन जूनी कसेरा बाखल में डा. दर्शितकलाश्रीजी।