Today In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 6 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। इसमें हनुमान जयंती के मौके पर जन्म आरती, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारों का आयोजन होगा। साथ ही चल समारोह भी निकाले जाएंगे। श्रीमद भागवत कथा में रुक्मणि विवाह होगा।
- शहर के 134 साल पुराने रणजीत हनुमान मंदिर पर सुबह 6 बजे जन्म आरती होगी। इसी दिन दोपहर 1 बजे बाबा का दोबारा शृंगार होगा।इस अवसर पर बड़ी में श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे।
- पंचकुईया स्थित श्रीदास हनुमान बगीची में शाम 6 बजे 56 भोग एवं महाआरती की जाएगी। महाआरती की व्यवस्था के पश्चात 7 बजे से भंडारे की शुरूआत होगी। जो अंतिम भक्त आने तक निरंतर जारी रहेगी।
- सालासर हनुमान हरिराम बाबा मंदिर राधानगर में महाआरती और छप्पन भोग लगेगा। पं. श्याम शर्मा के मुताबिक इस अवसर पर आकर्षक चोला अर्पित कर अंगूल वाटिका सजाई जाएगी।
- सार्वजनिक बाल हनुमान मंदिर जयहिंद नगर बाणगंगा में हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे मूर्ति का शृंगार और 10 अखंड रामायण पाठ होगा। समिति के प्रतीक पटेल के अनुसार अगले दिन 7 अप्रैल को रात 8 बजे से भजन संध्या होगी।
- रणजीत सरकार भक्त मंडल द्वारा मंगल सिटी के पास स्थित मैदान पर सुंदरकांड का पाठ और महाप्रसादी वितरण शाम 7 बजे से होगा। लखन धामेलिया ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड होगा।
- बड़ा गणपति के प्राचीन हंसदास मठ पर पंचमुखी चिंताहरण हनुमान का शाम 6 बजे विधि-विधान से अभिषेक होगा। पं. पवन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अभिमंत्रित कवच का वितरण होगा।
- गीता भवन ट्रस्ट द्वारा गीता भवन में सुबह 6 बजे हनुमान मंदिर में शृंगार और महाआरती की होगी।संयोजक संजय मंगल के अनुसार महाआरती जगदगुरु रामनरेशाचार्य के सान्निध्य में होगी।
- राजबाड़ा स्थित बनखंडी हनुमान मंदिर सुबह 6 बजे आरती, विशेष शृंगार और प्रसाद वितरण होगा।संयोजक धर्मेंद्र बैरागी ने बताया कि रात 9 बजे से बालाजी रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड और भजन संध्या होगी।
- श्रीविद्याधाम एरोड्र्म रोड पर सुबह 6 और शाम 6 बजे हनुमानजी की आरती होगी।पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि रात 8 बजे से सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा।
- बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समाजवाद नगर में महाप्रसादी का आयोजन होगा।इस अवसर पर शाम 7 बजे सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।साथ ही बड़े रणजीत का आकर्षक शृंगार भी होगा।
- माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र इंदौर द्वारा हनुमान मंदिर गीता भवन पर सवामनी भोग लगाया जाएगा।मंत्री मधुरम राठी के अनुसार शाम 7.30 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा।
-मेहंदीपुर बालाजी धाम मंदिर नायता मुंडला चौराहा पर रुद्राभिषेक और छप्पन भोग दर्शन होंगे। भजन संध्या और भंडारा शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा।
- वैभव नगर दुर्गा माता मंदिर के हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे अभिषेक पूजन किया जाएगा।इस अवसर पर महाआरती होगी।ट्रस्ट के भरत गोस्वामी और राजेंद्र नागर ने बताया कि शाम 7 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा।
- सालासर बालाजी हनुमान मंदिर तिलक नगर से सुबह 11.30 बजे स्वर्ण चोला अर्पित किया जाएगा। आयोजक राजेश उदावत ने बताया कि शोभायात्रा निकाली जाएगी और भोजन प्रसादी की आयोजन होगा।
- कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा कनकेश्वरी माता मंदिर रोड स्थित मां कनकेश्वरी गरबा परिसर में होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक 7 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।इसमें कथा प्रसंग के अनुसार विभिन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा।