इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 79 गांवों में अब नए शहर का खांका तैयार होगा। पुराने हिस्से के मास्टर प्लान में तो मामूली बदलाव होंगे, लेकिन नए इलाकों में सड़कों के विस्तार, आबादी क्षेत्र, उद्यान, ग्रीन बेल्ट, खेल मैदान, वाणिज्यिक, उद्योग के हिसाब से जमीन के भूउपयोग तय होंगे। नगर तथा ग्राम निवेश अब 169 गांवों का बेसमैप तैयार कर रहा है। इसमें पिछले मास्टर प्लान में जोड़े गए 90 गांव भी शामिल हैं। मार्च तक इसका प्रारुप तैयार होगा और उस पर फिर दावे-आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी और फिर उनका निराकरण तय कमेटी द्वारा किया जाएगा।
नगर तथा ग्राम निवेश ने शहर के विकास की दशा के हिसाब से उन क्षेत्रों को जोड़ा, जहां विकास हो रहा है। बेतरीब बसाहट न हो, इसलिए वहां के अब भूउपयोग तय होंगे। इससे पहले 31 दिसंबर को 79 गांवों के वर्तमान भूउपयोग का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। गांवों के वर्तमान नक्शों को लेकर आई 400 से ज्यादा आपत्तियों का निराकरण भी अफसरों ने कर लिया। जो नए गांव मास्टर प्लान में शामिल हुए है। उनका सेटेलाइट इमेज के हिसाब से नक्शा तैयार किया गया। इसके अलावा मैदानी सर्वे भी किया गया।
अब आगे क्या
- शहर के जो पुराने मास्टर प्लान में शामिल रोड है, उनका विस्तार नए निवेश क्षेत्र में होगा।
- नए सिरे से भूउपयोग की गणना होगी और ग्रीन बेल्ट, आवासीय, उद्योग व अन्य प्रायोजन के हिसाब से भूउपयोग तय होंगे।
- मास्टर प्लान में जो स्थान जिस के लिए तय होगा, उसके हिसाब से ही भविष्य में नक्शे स्वीकृत होंगे।
(जानकारी नगर तथा ग्राम निवेश के डिप्टी डायरेक्टर सारंग गुप्ता के अनुसार)
मार्च तक होगी प्रक्रिया
169 गांवों का बेसमैप तैयार हो रहा है। अब उनके लैंडयूज तय होंगे। उसके प्रारुप का प्रकाशन कर फिर दावे-आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। यह प्रक्रिया मार्च तक करने का लक्ष्य रखा है।
- एसके मुद्गगल, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश
इन गांवों में बदलेंगे ज्यादा भूउपयोग
निवेश क्षेत्र में फिलहाल फूलकराड़िया, माली बड़ौदिया, खेमाना, हिंगोनिया खुर्द, बाल्याखेड़ी, हिंगोन्या, बिसनखेड़ा, खत्रीखेड़ी, बेगमखेड़ी, झलारिया, चौहानखेड़ी, रामगढ़, आम्बामाल्या, गारी पीपल्या, उपड़ीनाथा, सोनगीर, हासाखेड़ी, पिपल्यातफा, असरावद बुजुर्ग, जामन्या खुर्द, बिहाड़िया, तिल्लौर खुर्द, कपाल्याखेड़ी, सोनगुराड़िया, धमनाय, उज्जैनी, सोनवाय, धरनावद, सावल्याखेड़ी, हातोद, बोरिया, खजुरिया, कांकरिया बौर्डिया, सगवाल, सतलाना, खारवाखेड़ी, मुण्डला दोस्तदार, पालिया हैदर, पुवार्डाजुनार्दा, राजधरा, बुरानाखेड़ी, साहू खेड़ी, छिटकाना, इंदौर, पितावली, रिंगनोदिया, मुरादपुरा, बड़ौदिया ऐमा, आमलीखेड़ा, टोडी, खाखरोड़, रामपिपल्या, पांडर्या बजरंग, पंचडेहरिया, जस्सा कराड़िया, बिजुखेड़ी, ढाबली, मुंडलाबाग, सुलाखेड़ी, कदवाली बुजुर्ग, पलास्या, सिलोटिया, बड़ौदा अर्जुन, पीर कराड़िया, डकाच्या, बरलाई जागीर, मगरखेड़ा, बोरसी, औरंगपुरा, मुरादपुरा, पिपल्या झगडू, मोहम्मदपुर, सिंगावदा, नौगांव, राजपुरा उर्फ रैयतपुरा, गुरदाखेड़ी, रोजड़ी, कलमेर बढ़ी एवं पानौड़ गांव को जोड़ा गया है। इन गांवों के भूउपयोग तय होंगे। नए मार्ग भी इस हिस्सों में ज्यादा बनेंगे।