Indore New Railway Station: अप्रैल में हुई थी इंदौर में नए रेलवे स्टेशन की घोषणा, अब होगी आगे की बैठक
Indore New Railway Station: जनता से सुझाव के साथ नाम भी मांगेंगे। इसमें माल, रेस्त्रां, होटल व अन्य दुकानों की सुविधा रहेगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 23 Jul 2022 03:26:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Jul 2022 03:33:04 PM (IST)
Indore New Railway Station इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर रेलवे स्टेशन का 2300 करोड़ से वाले कायाकल्प करने की घोषणा को करीब चार माह बीत चुके हैं। लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। मामले में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होने है, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण मामला अटक गया था। अब जल्द ही बैठक की जाएगी।
जानकारी के अनुसार अप्रैल में रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के कायाकल्प और नए भवन के निर्माण को अनुमति दी गई है। रेलवे स्टेशन का काम अगले पांच महीनों में शुरू हो जाएगा, जो अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। अगले 50 सालों बाद इंदौर से प्रति घंटे 12 हजार यात्री सफर कर सकें, ऐसी क्षमता विकसित की जा रही है और इसी की तर्ज पर इसका विकास किया जा रहा है। इसमें माल, रेस्त्रां, होटल व अन्य दुकानों की सुविधा रहेगी। इसकी अनुमानित लागत 2000 करोड़ आंकी गई है।
सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन से रेलों का संचालन जारी रहेगा, लेकिन मामले में अब तक काेई खासी प्रगति नहीं हुई है। सांसद और रेल अधिकारियों की इस संबध में एक महत्वपूर्ण बैठक होना है, लेकिन यह टलती जा रही है। अब जल्द ही बैठक की जाएगी, जिसमें स्टेशन के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट के तर्ज पर इसका नाम भी देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर ही किया जाएगा।
लक्ष्मीबाई नगर में संभावना
इधर सूत्रों का कहना है कि वर्तमान स्टेशन पर विस्तार की संभावना कम है। ऐसे में रेल अधिकारियों का कहना है कि शहर के भविष्य के विस्तार के हिसाब से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को तैयार किया जाना चाहिए। इंदौर-देवास-उज्जैन के बीच दोहरीकरण का काम भी लगभग पूरा होने को है। ऐसे में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को लेकर योजना तैयार की जाना चाहिए।