नए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज आएंगे, भाजपा कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल, कल करेंगे शासकीय विभागों की समीक्षा
दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरूवार को गृहमंत्री करेंगे शासकीय विभागों की समीक्षा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 07 Jul 2021 06:13:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Jul 2021 06:13:59 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के गृह मंत्री और जिले के नए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा सात जुलाई की शाम करीब 6.30 बजे दो दिन के दौरे पर इंदौर आएंगे। बुधवार को सबसे पहले वे खजराना गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद शाम सात बजे वे भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इसी दिन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधायक सुरेंद्र पटवा और मंत्री तुलसी सिलावट से भी उनके निवास पर भेंट करेंगे।
प्रभारी मंत्री मिश्रा का रात्रिभोज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर होगा। अगले दिन आठ जुलाई को वह रेसीडेंसी कोठी पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न शासकीय विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। पहले कोरोना की वर्तमान स्थिति और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला उद्योग केंद्र द्वारा राेजगारमूलक योजनाओं और औद्याेगिक क्लस्टर पर प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे। एमपीआइडीसी के कार्यपालक निदेशक द्वारा देपालपुर के पीथमपुर इन्वेंस्टमेंट रीजन के फेज-4 व 5 औद्योगिक क्षेत्र में रोजगारमूलक गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने बने नवीन निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा।
राजस्व व परिवहन मंत्री आज इंदौर में
राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 10 बजे इंदौर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्री विश्राम इंदौर में ही करने के बाद वह गुरुवार सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे।