इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,NCC Indore News। शुक्रवार को होलकर साइंस कालेज में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) की सी-प्रमाण पत्र परीक्षा में शामिल हुए। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल सुरेंद्र फलस्वाल ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 'सी" प्रमाण पत्र परीक्षा होलकर साइंस कालेज इंदौर में आयोजित की गई। इसमें एनसीसी ग्रुप के विभिन्न बटालियनों के सीनियर डिवीजन के 1490 में से 1437 कैडेट्स ने भाग लिया।
जिलाधीश के निर्देश के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए यह परीक्षा आयोजित की गई। इंदौर में यह परीक्षा इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इंदौर में 'सी" प्रमाण पत्र परीक्षा के दो केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से एक केंद्र होलकर साइंस कॉलेज इंदौर था, जिसमें 9 बटालियन एनसीसी इंदौर एवं 2 एम पी आर्म्ड एनसीसी इंदौर के कैडेट्स ने भाग लिया। दूसरा परीक्षा केंद्र शासकीय अहिल्याआश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बाणगंगा में बनाया गया। इसमें 1-एम पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर, 2 एमपी आरएंडव्ही एनसीसी महू एवं 1 एमपी एयर स्क्वाड्रन के कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान सभी कैडेट्स में तीन घंटे की लिखित परीक्षा में सेना एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न् विषयों को हल किया। इसके उपरांत इन सभी कैड्ेट्स का प्रैक्टिल टेस्ट भी आयोजित किया गया।
प्रैक्टिकल में कैडेट्स का ड्रिल टेस्ट, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट टेस्ट कम्युनिकेशन टेस्ट और मैप रीडिंग के बारे में पूछा गया। होलकर साइंस कालेज इंदौर के परीक्षा केंद्र पर कर्नल एस. सत्तिगिरी, कमान अधिकारी-36 एमपी बटालियन एनसीसी खंडवा की अध्यक्षता में परीक्षा आयोजित की गई। इंदौर के दूसरे परीक्षा केंद्र शासकीय अहिल्या आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बाणगंगा इंदौर में कर्नल पंकज अत्री कमान अधिकारी 9-एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर की अध्यक्षता में सी-प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की गई। इंदौर ग्रुप मुख्यालय पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई द्वारा इंदौर के दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।