MY Hospital Indore: एमवायएच की नर्सरी में 8 दिन के बच्चे का अंगूठा चूहे ने कुतरा
MY Hospital Indore: यह मामला इस कदर बढ़ा कि परिजन अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत करने पहुंच गए।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 17 May 2021 09:54:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 17 May 2021 09:54:33 PM (IST)
MY Hospital Indore: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार को एमवायएच के पहली मंजिल में नवजात बच्चों की नर्सरी में एक आठ दिन के बच्चे का अंगूठा और एड़ी चूहे ने कुतरी है। यह बच्चा प्रियंका पति किशन का था जिसे वार्मर में रखा गया था। वार्मर में नर्स व चिकित्सकों के भरोसे बच्चे को रखा गया था लेकिन जब परिजन अपने बच्चे को देखने पहुंचे तो उसके एक पैर में से खून निकल रहा था।
मामला इस कदर बढ़ा कि परिजन अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में भी काफी हंगामा हुआ। इस मामले की जांच के लिए मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित द्वारा डा. केके अरोरा के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि एमवायएच के कायाकल्प पर वर्ष 2015 में करीब डेढ़ करोड़ रुपये यहां मौजूद चूहों को नष्ट करने पर खर्च हुए लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन यहां के चूहों को खत्म नहीं कर सका। उस समय करीब 3.5 हजार चूहों को खत्म किया गया गया था और एमवायएच परिसर के कारिडोर व कई स्थानों पर चूहे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए थे। इसके बाद भी एमवायएच में नवजात का पैर चूहे द्वारा कुतरने की घटना से अस्पताल की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होते है।