MPPSC Exam: मप्र लोकसेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा चार जून को, 10 शहरों में बनेंगे केंद्र
MPPSC Exam: परीक्षा का पहला पर्चा सामान्य शिक्षण व शोध अभिवृत्ति का होगा। दूसरा पर्चा संबंधित विषय का होगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 04 Jan 2023 10:31:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Jan 2023 09:30:54 AM (IST)
MPPSC Exam: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा चार जून को आयोजित करवाने की घोषणा कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अधीन महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता में सेट को भी शामिल किया जाता है। बीते दिनों ही पीएससी ने करीब चार हजार सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। परीक्षा के लिए आवेदन नौ जनवरी से पीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
बुधवार को पीएससी मुख्यालय में पीएससी चेयरमैन डा.राजेशलाल मेहरा, सदस्य चंद्रशेखर रायकवार ने सेट के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। बैठक में प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ रजिस्ट्रार व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कमेटी ने परीक्षा की तिथि पर सर्वसम्मति से सहमति दी।
तय किया गया कि परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला पर्चा सामान्य शिक्षण व शोध अभिवृत्ति का होगा। दूसरा पर्चा संबंधित विषय का होगा। परीक्षा आफलाइन पद्धति से होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने 36 विषयों को मंजूरी दी है, उन सभी को परीक्षा में शामिल किया जाएगा। प्रदेश के दस शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे।
इनमें इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और सतना शामिल हैं। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि सेट परीक्षा से पहले मई में ही सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तारीख निकल जाएगी। ऐसे में सेट का लाभ अभ्यर्थियों को कैसे मिल सकेगा। मांग की जा रही है कि सहायक प्राध्यापक परीक्षा के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए