MP Election 2023: मतदान के 48 घंटे पहले इंदौर में थमा प्रचार का शोर, अब मेल मुलाकात पर रहेगी आयोग की नजर
MP Election 2023: बुधवार शाम से प्रचार थमा, जिले में बंद हुई सभी शराब दुकानें जो मतदान के बाद चालू होंगी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 06:25:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Nov 2023 06:25:43 PM (IST)
MP Election 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पहले बुधवार शाम 6 बजे से प्रचार का शोर थम गया। अब राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे। कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा। इस पर जिला निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी। इसके साथ ही इंदौर जिले की सभी शराब दुकानें भी बंद हो गई, जो मतदान के बाद ही खुलेंगी।
विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभाओं में चल रहा प्रचार का दौर खत्म हो गया। सुबह से शाम तक प्रत्याशियों ने अंतिम दौर में मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया। शाम 6 बजे प्रचार का शोर थमने के साथ ही सभी विधानसभाओं में सेक्टर अधिकारी और अन्य अधिकारी सक्रिय हो गए। प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से मेल मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा।
प्रत्येक विधानसभा में टीमें तैनात
निर्वाचन आयोग ने भी प्रचार थमने के साथ ही मेल मुलाकात पर नजर रखने के लिए एफएसटी की टीमों को प्रत्येक विधानसभा में तैनात किया है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक की टीमें भी सतत निगरानी करेंगी। प्रचार की पाबंदी के साथ ही मतदान वाले दिन तक दिन और रात प्रत्येक विधानसभा में नियमित टीमें मानिटरिंग करेगी।
जिले में शराब परोसने पर पावंदी
मतदान के 48 घंटे पहले बुधवार शाम 6 बजे से इंदौर जिले में सभी 176 शराब दुकाने बंद हो गई। साथ ही बार, पब, ढाबे और होटल में भी शराब नहीं परोसी जा सकेगी। मतदान समाप्त होने के बाद शाम को शराब दुकानें खुल सकेंगी।