MP Chunav 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने, सुगम मतदान सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन को उत्सवी स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से इंदौर जिले में 26 आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे। इनके लिए नगर निगम के अपर आयुक्तों एवं नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आदर्श मतदान केंद्रवार दायित्व सौंपा गया है।
इन केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के अलावा आकर्षक प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा परिसर में बैठक की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, बच्चों के लिए प्ले एरिया, फीडिंग रूम की व्यवस्था, थीम आधारित विशेष साज-सज्जा की जाएगी।
थ्री आर पर आधिारित होंगे पांच मतदान केंद्र
शहर में थ्री आर कांसेप्ट पर आधारित 5 मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। इनमें
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा मेनरोड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो में स्कीम नंबर 74 स्थित प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक तीन में शासकीय अहिल्याश्रम एवं चंद्रावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में गुमास्ता नगर स्थित कसेरा बाजार विद्या निकेतन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में सेंटपाल स्कूल का मतदान केंद्र शामिल है। इसी तरह नंदा नगर स्थित मां कनकेश्वरी महाविद्यालय के चार कमरों को
स्मार्ट आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा।
विशिष्ट थीम पर आधारित होंगे पांच मतदान केंद्र
थीम : मतदान केंद्र
आर्ट एण्ड क्राप्ट : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, वीआइपी रोड,
इलेक्शन हिस्ट्री : शासकीय संस्कृत महाविद्यालय सुभाष मार्ग, रामबाग
यूथ : सेंट रेफियल्स उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल, ओल्ड सीहोर रोड
मालवा संस्कृति : मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पश्चिम परिक्षेत्र ओल्ड पलासिया
सिटी फारेस्ट : सीपीडब्ल्यूडी उपम एफ-एक कार्यालय
दिव्यांगजन प्रबंधित छह मतदान केंद्र
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय, किला मैदान
आइटीआइ
इल्वा स्कूल, लोहा मंडी,
वैष्णव कन्या विद्यालय, गुमास्ता नगर,
आइपीएस स्कूल रिंग रोड
राऊ में क्वींस कालेज, लिम्बोदी
महिलाओं द्वारा संचालित आदर्श पिंक 6 मतदान केंद्र
-शारदा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बड़ा गणपति
- विद्या विजय हायर सेकंडरी स्कूल, स्कीम नंबर 78 अरण्य,
- पीएमबी गुजराती साइंस कालेज, नसिया रोड़
- रामकृष्ण बाग, गणेश हाल लाबरिया भेरू मेन रोड
- सीपीडब्ल्यूडी उपक्रम एफ-1
- माता गुजरी कालेज, एबी रोड