By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Wed, 22 Dec 2021 06:23:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Dec 2021 05:10:13 PM (IST)
उद्घाटन सत्र में पद्म विभूषण डा. अनिल काकोडकर, पद्मश्री प्रो. दीपक बी. फाटक, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय आयोजन सचिव जयंत सहस्त्रबुद्धे मौजूद रहेंगे। सीएसआइआर के महानिदेशक शेखर सी. मांडे आनलाइन जुड़ेंगे। बुधवार को ही श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इसी दिन शाम सात बजे से संस्थान में भजन संध्या होगी। इसमें पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया प्रस्तुति देंगे। 23 दिसंबर को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के चेयरमैन डा. जी. सतीष, 25 दिसंबर को समापन मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल होंगे।
संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. नीलेश कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों की जानकारी देना है। आइआइटी इंदौर के प्रोफेसर संतोष विश्वकर्मा का कहना है कि 28 फरवरी से विज्ञान यात्रा की शुरुआत की गई थी। इसके तहत प्रदेश के 52 जिलों के 212 स्कूल-कालेज में जाकर विज्ञान विषय की जानकारी और इससे संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए थे। कार्यक्रम में कई शोधकर्ता भी अपने शोध की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। विज्ञान भारती के प्रांत संगठन मंत्री प्रजातंत्र गंगेले ने बताया कि प्रदेशभर में विद्यार्थियों और विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए सम्मेलन लाभप्रद रहेगा। इसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आनलाइन भी किया जाएगा।
इन विषयों पर होंगे कान्क्लेव
अक्षय ऊर्जा, फैबलेस एवं फैब सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम, एमएसएमई।
एसजीएसआइटीएस में इन संस्थानों के रहेंगे स्टाल
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
- वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
- राजा रमन्नाा प्रौद्योगिकी केंद्र
- सेंटर फार एडवांस्ड टेक्नोलाजी
- उद्योग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
23 से 25 दिसंबर के मध्य ये वक्ता होंगे शामिल
कंप्यूटर विज्ञानी प्रो. प्रीतिरंजन पांडा (आइआइटी दिल्ली), आइएएस नंदकुमारम (एमपी स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक), इंडियन इलेक्ट्रानिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. सत्या गुप्ता, निशित गुप्ता, आइईटी इंदौर के प्रोफेसर डा. वैभव नीमा, वीआइटी भोपाल के डा. अंकुर ब्यौहार, एचसीएल टेक्नोलाजी के ग्रुप मैनेजर प्रशांत अदमाने, आइआइटी इंदौर के प्रो. मुकेश कुमार, आइआइटी हैदराबाद के डा. शिवा रामाकृष्णा, एमएमडी के इंजीनियरिंग लीडर अरविंद श्रीवास्तव, एसजीएसआइटीएस के प्रो. आरएस गामड़, आइआइटीएम ग्वालियर के डा. गौरव कौशल, वीएलएसआइ सिस्टम डिजाइन के को- फाउंडर कुनाल घोष, रैक बैंक के फाउंडर नरेंद्र सेन, आइआइटी इंदौर के प्रो. अनिरबन सेनगुप्ता, आइआइटी जम्मू के प्रो. अम्बिका प्रसाद, आइआइटीएम ग्वालियर के प्रो. अनुराग श्रीवास्तव और अन्य कई विशेषज्ञ विज्ञान सम्मेलन में अपनी बात रखेंगे।