Metro In Indore: इंदौर लाइव देख सकेगा अपनी मेट्रो का ट्रायल रन
Metro In Indore: प्रशासन कर रहा 10 हजार से ज्यादा शहरवासियों को ट्रायल रन दिखाने की तैयारी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 28 Sep 2023 09:07:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Sep 2023 02:12:04 PM (IST)
मेट्रो डिपो के स्टेब्लिंग यार्ड मे मेट्रो कोच की टेस्टिंग का काम युद्व स्तर पर चल रहा है। फोटो -राजू पवार HighLights
- एमडी मनीष सिंह ने गांधीनगर डिपो परिसर में लिया तैयारियों का जायजा।
- लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
- राजवाड़ा व छप्पन दुकान परिसर में भी लाइव दिखाया जाएगा ट्रायल रन।
Metro In Indore:इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में मेट्रो का ट्रायल रन 30 सितंबर को शाम पांच बजे से होगा। गांधीनगर स्टेशन से सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर तीन तक 5.9 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो कोच को वायडक्ट व मेट्रो स्टेशन पर चलाया जाएगा। मेट्रो कोच में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व अधिकारी बैठकर ट्रायल रन के रूट तक सफर करेंगे।
ट्रायल रन को आठ से दस हजार शहरवासियों को भी दिखाया जाएगा। इनमें छह से सात हजार लोग मेट्रो डिपो परिसर में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। हर वार्ड से करीब 50-50 लोगों सहित हर वर्ग के लोगों को इस आयोजन में लाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक संगठन, एसोसिएशन व चिकित्सकों के अलग-अलग समूहभी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे।
सुपर कारिडोर पर
मेट्रो के ट्रायल रन के रूट पर अलग-अलग स्थानों पर मंच पर बैठकर लोग मेट्रो को चलता हुआ देख सकेंगे। गुरुवार को इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग संगठनों व एसोसिएशन से चर्चा करेंगे। करीब 300 बसों के माध्यम से शहरवासियों को सुपर कारिडोर पर इस आयोजन के लिए ले जाया जाएगा।
राजवाड़ा व छप्पन पर लाइव देख सकेंगे
मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर प्रशासन उत्साहित है। इस उत्साह से जनता को भी जोड़ने के लिए
राजवाड़ा व छप्पन दुकान परिसर में मेट्रो के ट्रायल रन को लाइव दिखाने की तैयारी है। इसके लिए दोनों स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाए जाने की तैयारी है। बुधवार शाम मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी मनीष सिंह ने गांधीनगर डिपो परिसर में आयोजन की तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर इलैया राजा और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौजूद थीं।
गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक अगले साल पूरा होगा काम
एमडी मनीष सिंह ने बताया कि गांधीनगर डिपो से रेडिसन चौराहा तक मेट्रो का कार्य अगले साल तक पूरा होगा। इसी तरह रीगल तिराहा से एयरपोर्ट तक मेट्रो के अंडरग्राउंड वाले हिस्से के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2026 के अंत तक मेट्रो का सर्कल पूरा हो जाएगा और मेट्रो में यात्री इस पूरे रूट पर सफर कर सकेंगे।
सात लाख यात्री कर सकेंगे यात्रा
इंदौर में मेट्रो ट्रैक पर तीन-तीन कोच की 25 रेल चलाई जाएंगी। मेट्रो के सभी चरण पूरे होने पर इसकी कुल यात्री क्षमता सात लाख तक पहुंच जाएगी, अर्थात मेट्रो के पूरी तरह तैयार होने के बाद इसमें सात लाख यात्री सफर कर सकेंगे। इंदौर में चलने वाले मेट्रो कोच एडवांस व चालक रहित हैं। यद्यपि शुरुआत में ड्राइवर के माध्यम से इन कोच को चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री देंगे ये सौगातें
मुख्यमंत्री इंदौर को कई सौगातें देने वाले हैं। योजना के अनुसार 29 सितंबर को वे रेती मंडी पर बनने वाले ओवरब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विश्राम बाग के उद्यान व नंदानगर में आइटीआइ इमारत का भूमिपूजन करेंगे। इसी दिन वे शहर में बनने वाले आठ फ्लायओवर, सिरपुर उद्यान व निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अगले दिन अर्थात 30 सितंबर को वे मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन में शामिल होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह शहरवासियों के लिए ऐसी सौगता होगी, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही है। इसके अलावा उज्जैन रोड पर अरबिंदों अस्पताल से पहले स्थित लवकुश चौराहा पर बन रहे फ्लायओवर के लिए वे भूमिपूजन करेंगे। इसी दिन वे पिपलियाहाना में बन चुके अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण कर शहरवासियों को सौगात देंगे।