काम की खबर: यदि मतदान के लिए नहीं मिली वोटर स्लिप तो क्या करें, जाने यहां
Lok Sabha Election 2024: वोटर हेल्पलाइन एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं मतदाता पर्ची।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 13 Mar 2024 07:53:57 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Mar 2024 12:48:16 PM (IST)
वोटर स्लीप HighLights
- आमतौर पर मतदाता जब मतदान का समय पास आता है, तो मतदाता सूची में अपना नाम और मतदान केंद्र खोजता है।
- इसके लिए बूथ लेवल आफिसर की तलाश करता है और मतदाता पर्ची मांगता है।
- इस समस्या का समाधान चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप के रूप में निकाला है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Lok Sabha Election 2024। आमतौर पर मतदाता जब मतदान का समय पास आता है, तो मतदाता सूची में अपना नाम और मतदान केंद्र खोजता है। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर की तलाश करता है और मतदाता पर्ची मांगता है। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल आफिसर नहीं मिल पाते हैं। इस समस्या का समाधान चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप के रूप में निकाला है।
मतदाता इसे डाउनलोड करके न केवल
मतदाता सूची में अपना नाम पता कर सकते हैं बल्कि यह भी देख सकते हैं कि उनका मतदान केंद्र कहां है। वैसे तो मतदान के कम से कम पांच दिन पहले मतदाता पर्ची मतदाता को मिल जानी चाहिए। इसके लिए बूथ लेवल आफिसरों को घर-घर भी भेजा जाता है पर किसी कारण से पर्ची नहीं मिल पाती है तो वोटर हेल्पलाइन एप से डाउनलोड की जा सकती है।
पूरी जानकारी मिलती हैं
अब इस फोटोयुक्त पर्ची में क्यूआर कोड भी दिया जा रहा है। इसे स्कैन करने पर
मतदाता की पूरी जानकारी सामने आ जाती है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की भी पूरी जानकारी मिल जाती है। मतदान केंद्र पर इसे साथ ले जाना होता है। मतदान कराने वाले अधिकारी इसे देखकर सूची में संबंधित मतदाता के नाम के आगे क्रास लगा देते हैं। इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि संबंधित मतदाता ने मतदान कर दिया है।
यदि कोई मतदाता पर्ची डाउनलोड नहीं कर पाता है या बूथ लेवल आफिसर घर नहीं पहुंचा पाता है तो बूथ के बाहर बूथ लेवल आफिसर बैठे रहते हैं, जो सूची में नाम देखकर तत्काल पर्ची बना देते हैं।