Logistics Hub Indore: आज लाजिस्टिक हब की जमीन देखेंगे अधिकारी
बेटमा में यदि लाजिस्टिक हब बनता है, तो वहां तक करीब आठ किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछानी होगी।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 04 Sep 2021 12:06:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Sep 2021 12:06:06 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Logistics Hub Indore। इंदौर के आसपास प्रस्तावित मल्टीमाडल लाजिस्टिक हब की जमीन देखने के लिए नई दिल्ली से केंद्रीय अधिकारी आज इंदौर पहुंचेंगे। वे स्थानीय अफसरों के साथ लाजिस्टिक हब के लिए प्रस्तावित जमीन का मुआयना करेंगे।
राज्य शासन ने हब के लिए इंदौर के पास बेटमा में जमीन देने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को दिया है, जबकि मंत्रालय पीथमपुर के पास लाजिस्टिक हब बनाना चाहता है। राज्य सरकार ने कहा है कि बेटमा की जमीन तैयार है और हब के लिए उसे तुरंत दिया जा सकता है, जबकि पीथमपुर में नए सिरे से जमीन अधिग्रहण करना होगा। इसमें काफी समय लगेगा। लाजिस्टिक हब के लिए मंत्रालय को 150 एकड़ जमीन की जरूरत है। बेटमा में हब बनाने में एक पेंच रेल लाइन का है। वहां रेल लाइन नहीं है और हब के लिए लाइन जरूरी है। पीथमपुर के पास टीही में रेल लाइन है। हालांकि, पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में अफसरों को बेटमा की जमीन पर लाजिस्टिक हब बनाने पर जोर दिया था। उनका तर्क था कि जब जमीन उपलब्ध है, तो वहीं हब बनना चाहिए। रेल लाइन नहीं भी हो, तो भी काम चलाया जा सकता है।
रेल लाइन में भी बाधा- सूत्रों ने बताया कि बेटमा में यदि लाजिस्टिक हब बनता है, तो वहां तक करीब आठ किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछानी होगी। इसकी राह में भी एक पहाड़ी बाधा बनी हुई है। अफसरों का कहना है कि रेल लाइन लाने के लिए या तो पहाड़ी काटनी पड़ेगी या पहाड़ी के पास घुमाकर लाइन बिछानी होगी।