Indore News: 72 दिन बाद आज से नौ रूटों पर चलेगी लाइफ लाइन
Indore News: बसों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। अभी नौ रूटों पर सिटी बस का संचालन किया जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 17 Jun 2021 06:57:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Jun 2021 06:57:40 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। कोरोना की दूसरी लहर से बंद हुई सिटी बसें 72 दिन बाद आज से फिर से सड़कों पर चलती दिखाई देगी। छह अप्रैल से कोरोना के मामले बढ़ने पर इनके संचालन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अभी आइबस को चालू नहीं किया जा रहा हैं। बसों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। अभी नौ रूटों पर सिटी बस का संचालन किया जाएगा।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआइसीटीएसएल) के सीईओ संदीप सोनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से हमारी बसें नौ रूटों पर चलेगी। धीरे-धीरे इनका संचालन बढ़ा दिया जाएगा और यह पहले की तरह पूरे शहर को कवर कर लेगी। जल्द ही बीआरटीएस में चलने वाली हमारे आइबस भी चलने लगेगी। अनलाक के बाद लोगों को आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए बसें दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कुल नौ मार्गों पर करीब 50 बसों की शुरुआत की जाएगी।
अगले कुछ दिनों में सभी 45 से ज्यादा मार्गों पर सभी सिटी और इलेक्ट्रीक बसों को शुरू कर दिया जाएगा। इससे आम लोगों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि बसों और स्टाप पर कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा। बस और स्टाप पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मास्क उतारने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए बसों का बार-बार सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा।
इन मार्गो पर चलेगी
- इंदौर रेलवे स्टेशन से मांगलिया टोल नाका
- भंवरकुआं से आइआइटी सिमरोल
- इंदौर रेलवे स्टेशन से तीन इमली, लखानी बायपास
- इंदौर रेलवे स्टेशन से क्षिप्रा
- इंदौर रेलवे स्टेशन से सांवेर
- देवास नाका से चंदननगर
- अरबिंदो हॉस्पिटल से महू नाका
- गंगवाल बस स्टैंड से देवास नाका
- गांधीनगर से कनाड़िया ग्राम, सेवाकुंज