Khajrana Ganesh Indore: इंदौर में खजराना गणेश के लिए बनाया जाएगा नया रजत सिंहासन
Khajrana Ganesh Indore: नए साल पर हर वर्ष खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के लिए लाखों भक्त जाते हैं।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 23 Dec 2020 10:24:56 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Dec 2020 10:24:56 PM (IST)
Khajrana Ganesh Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नए साल पर हर वर्ष खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के लिए लाखों भक्त जाते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि अब भगवान गणेश चांदी के नए सिंहासन पर विराजित होंगे।
मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर खजराना गणेश मंदिर के पुजारी, कलेक्टर, निगमायुक्त और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि रिंग रोड से लेकर खजराना गणेश मंदिर तक एकांगी मार्ग रखा जाएगा। भक्तों को कालिका माता मंदिर मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। निकासी व्यवस्था गोयल नगर मार्ग से होगी। इसके अलावा इस बार भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी निर्णय यह लिया गया है कि अब भगवान गणेश चांदी के नए सिंहासन पर विराजित होंगे। वर्तमान में जो सिंहासन है, उसकी लकड़ी खराब हो चुकी है। इस कारण नया सिंहासन बनाने का निर्णय लिया गया है। चांदी के सिंहासन को मजबूत बनाने के लिए उसके नीचे पीतल की परत लगाई जाएगी। सिंहासन निर्माण के लिए मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, दिलीप भट्ट और सराफा के सुनारों को लेकर समिति बनाई गई है। जल्द ही यह कार्य शुरू होगा।