Indore New Railway Station: इंदौर। अगले 50 सालों की यात्री क्षमता को ध्यान रखते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसकी लागत एक हजार करोड़ होगी। इसके लिए 15 फरवरी को टेंडर जारी होंगे। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल होगी। 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे। इंदौर स्टेशन का डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा। यहां स्काय वाक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा, ताकि यात्री परिसर में से ही 5 और 6 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच जाएं।
Indore New Railway Station: करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इंदौर का नया रेलवे स्टेशन #Indore #IndoreRailway #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Naidunia #Railways https://t.co/eSKJ9KErz7 pic.twitter.com/zBBec9lgMq
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 8, 2023