Indore Weather Update: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शुक्रवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा इंदौर में शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इस वजह से इंदौर कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट किया
इसके अलावा नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्टर इलैया राजा ने सभी अधिकारियों को वर्षा को देखते हुए रेस्क्यू व राहत कार्य संबंधित जरुरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शाम को बदला मौसम का मिजाज
शुक्रवार को शहर में शाम चार बजे बाद मौसम का मिजाज बदला, घने बादल छाए और झमाझम तेज वर्षा हुई। रीगल स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर शाम 4.15 से 7 बजे 62.75 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। इसमें भी शाम 5 से 6 के बीच में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
कुछ देर के लिए छा गया अंधेरा
शाम को हुई वर्षा के दौरान बादलों के कारण कुछ देर के लिए मानो अंधेरा छा गया। वर्षा की तेज बौछारों के कारण न्यूनतम दृश्यता गिरकर 400 मीटर तक पहुंची। शहर में शाम चार बजे तक जहां 4 हजार मीटर दृश्यता थी। वही 4.18 पर गिरकर 2500 मीटर पहुंची।
विमान भी कुछ देर हवा में रहा
शाम छह बजे तक दृश्यता में उतार चढ़ाव जारी रहा। और शाम 5.58 बजे न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर तक दर्ज की गई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर शनिवार रात 8.30 बजे तक 44.2 मिलीमीटर दर्ज किया। शहर में शाम को तेज वर्षा के दौरान दृश्यता गिरने के कारण एयरपोर्ट पर एक विमान कुछ देर तक हवा में रहकर लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ा, मौसम साफ होने पर विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई।
शनिवार व रविवार को भी शहर में भारी वर्षा के आसार
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी मप्र पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। वही एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, रायसेन, सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से बीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस वजह से शनिवार व रविवार को भी शहर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
सितंबर का कोटा हुआ पूरा, सीजन औसत के लिए 70 मिमी की जरूरत
इंदौर में सितंबर माह की औसत वर्षा (182.2 मिमी) का कोटा पूरा हो चुका है और इस वर्ष सितंबर माह में अब तक 230 मिमी वर्षा हो चुकी है। वही इंदौर में मानसून के चार माह में अब तक 859 मिमी वर्षा हो चुकी है और औसत वर्षा (929.4 मिमी) का कोटा पूरा करने के लिए 70 मिमी वर्षा की जरुरत है। शनिवार व रविवार को होने वाली वर्षा में सीजन की औसत वर्षा कोटा पूरा होने की संभावना है।
इंदौर में पिछले 10 वर्षो में सितंबर में वर्षा
वर्ष 24घंटे में उच्चतम वर्षा दिनांक कुल मासिक वर्षा
2013 61.6 मिमी 21 सिंतबर 121 मिमी
2014 91.4 मिमी 8 सितंबर 210.1 मिमी
2015 20.7 मिमी 18 सितंबर 26.8 मिमी
2016 44 मिमी 17 सितंबर 77.7 मिमी
2017 47.5 मिमी 9 सितंबर 154.9 मिमी
2018 83.9 मिमी 22 सितंबर 144.3 मिमी
2019 76 मिमी 11 सितंबर 483.3 मिमी
2020 73.2 मिमी 3 सितंबर 284.9 मिमी
2021 107.8 मिमी 2 सितंबर 482 मिमी
2022 58 मिमी 2 सितंबर 313 मिमी
सितंबर माह
24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा: 20 सितंबर 1962 को 169.8 मिमी
सर्वाधिक कुल मासिक वर्षा: वर्ष 1954 में 766.8 मिमी
इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट, शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित#Indore #WeatherUpdate #weatherforcast pic.twitter.com/Hav93HZS5Z
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 15, 2023
शहर में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
इंदौर में झमाझम बारिश से एक घंटे में शहर हुआ तरबतर#Indore #RainyDays #WeatherUpdate pic.twitter.com/n2IE6ZoZxi
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 15, 2023
इंदौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
तेज बारिश के कारण इंदौर की सड़कों पर घुटने-घुटने पानी भरा गया। सभी सड़कें तालाब बन गई। बारिश से बीआरटीएस, एलआइजी चौराहा, खजराना, विजय नगर, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, अन्नपूर्णा सहित शहर की सभी सड़कें जलमग्न हो गईं।
इंदौर में शुक्रवार शाम से देर तक तक भारी वर्षा हुई, जिसकी वजह से शहर के यातायात की रफ्तार थम गई। जेल रोड़, पलासिया चौराहा पर चारों रोड, नगर निगम चौराहा, कृष्णापुरा ब्रिज, तिलक पथ, भवंरकुआं चौराहा, खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा समेत कई जगह यातायात रेंगता रहा। बारिश इतनी तेज हुई कि सड़कों पर दृश्यता कुछ फीट तक ही रह गई।
इसके बाद तेज बारिश होने से पूरे शहर में यातायात प्रभावित हो गया। आरएनटी मार्ग और सरदार पटेल मार्ग को जोड़ने वाले झाबुआ टावर मार्ग पूरी तरह से जाम रहा। इसके अलावा एमजी थाने से राजवाड़ा चौक, नंदलालपुरा चौराहा से पंढरीनाथ चौराहा, खातीपुरा चौराहा से चिमनबाग चौराहा, रीगल से जेलरोड चौराहा तक कई बार जाम लगा। इमली बाजार से राजवाड़ा चौक तक शाम से देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। भंवरकुआं, खजराना चौराहा समेत कई जगह निर्माण कार्य और बारिश की वजह से ज्यादा समस्या हुई।