Indore Weather Update: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर में रविवार दोपहर को तेज धूप व गर्मी के बाद एकाएक आसमान में बादल छाए और दोपहर एक बजे कुछ समय के लिए हल्की बारिश हुई। एयरपोर्ट क्षेत्र हालाकि कुछ समय के लिए हुई बारिश के कारण मौसम केंद्र पर ज्यादा बारिश रिकार्ड नही हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है।
Indore Weather Update: तेज गर्मी के बाद हल्की बारिश, सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज#mpnews #rain #indorenewshttps://t.co/vL6S70NQs9 pic.twitter.com/WzOauvzwir
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 9, 2021
इसके अलावा उज्जैन संभाग पर चक्रवाती घेरा बना हुआ है और उससे होकर द्रोणिका पूर्वी भाारत की ओर जा रही है। इसके असर से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति दिख रही है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान में यह प्री मानसून की गतिविधियों के तहत व स्थानीय सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है।
अगले दो दिन में इसके कारण प्रदेश में कही- कही हल्की बारिश, ओलावृष्टि बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसका असर सबसे ज्यादा पूर्वी मप्र के इलाकों में रहेगा। इंदौर में सोमवार तक हल्की बारिश व धूल उड़ाने वाली हवाएं चलने की संभावना है।
इसके अलावा अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से हल्की नमी भी आ रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 मई तक इंदौर में ज्यादा गर्मी होने की संभावना नहीं है।
शनिवार रात को जबलपुर संभग में नरसिंहपुर जिले और सीधी, सिगरौली शहडोल व अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में ओलावृष्टि व बारिश हुई। सिंगरौली, अनूपपुर में छह सेंटीमीटर बारिश हुई। वही रीवा व सीधी में तीन से चार सेंटीमीटर बारिश हुई। वही शहडोल में 3.3 सेंटीमीटर व गुना में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।