Indore Railway Station: इंदौर में केमिकल से ट्रेनों की सफाई, कंपनी नहीं दे रही ईएसआइ की सुविधा
Indore Railway Station: रेलवे कोचिंग डिपो में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा लाभ।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 22 Dec 2023 09:07:54 AM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Dec 2023 09:08:08 AM (IST)
कोचिंग यार्ड में केमिकल से होती है ट्रेनों की सफाई। -नईदुनिया
Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के पास बने कोचिंग डिपो में ट्रेनों की सफाई का ठेका दिल्ली की हगीज एंड हगीज कंपनी लिमिटेड (एचएचसीएल) को दिया गया है। कंपनी सात माह से कर्मचारियों को ईएसआइ की सुविधा नहीं दे रही है। मई में जरूर कर्मचारियों को कपंनी ने पीएफ और ईएसआइ काटा था। इसके बाद से यह सुविधा बंद है। ऐसे में कर्मचारियों को ईएसआइ की सुविधा नहीं मिल पा रही। जबकि कर्मचारी केमिकल के बीच काम करते है। इससे उनके हाथ खराब हो जाते है और स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है।
मार्च 2023 से
इंदौर स्थित कोचिंग डिपो में ट्रेनों की सफाई का जिम्मा एचएचसीएल कंपनी संभाल रही है। यहां काम करने वाले 150 से अधिक कर्मचारियों को ईएसआइ की सुविधा नहीं मिल पा रही। कर्मचारियों को ट्रेनों की सफाई के लिए हानिकारक केमिकलों का उपयोग भी करना पड़ता है। इससे उनके हाथ और पैर खराब हो जाते है।स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है।
ऐसे में
ईएसआइ की सुविधा नहीं मिलने के कारण उपचार के लिए कर्मचारियों को मोटी राशि खर्च करना पड़ रही है। परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी ऋषि वर्मा और विकास आर्य ने बताया कि कई बार ईएसआई की सुविधा शुरू करने की गुहार लगा चुके है, लेकिन अब तक इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा।
वेतन भी देरी से हो रहा जारी
विकास आर्य का कहना है कि कंपनी द्वारा तय तारीख पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को हर बार वेतन के लिए कंपनी अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते है। गौरतलब है कि इस बार भी वेतन में देरी होने पर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। इससे कई ट्रेनों में सफाई नहीं हो सकी।
बायो टैंक नहीं हुए साफ
सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने से कोचिंग डिपो में ट्रेनों की सफाई का काम प्रभावित हुआ। ट्रेनों में लगे बायो टैंक की सफाई नहीं हो सकी। इस कारण से पास की सीटों पर बैठने वाले यात्री दुर्गंध से परेशान होते रहे। डस्टबिन में भी कचरा भरा हुआ था। वहीं सीटों के उपर धूल जमी थी और नीचे कचरा पड़ा हुआ था।
सभी कर्मचारियों को जल्द ही ईएसआई की सुविधा शुरू करवाई जा रही है। सभी कर्मचारियों के आवेदन भरकर 31 दिसंबर तक जमा करा दिए जाएंगे। कंपनी कर्मचारियों की प्रत्येक सुविधा का ध्यान रख रही है। इसके लिए कंपनी प्रतिबंधित है।
- दीपक सहाय, मैनेजर एचएचसीएल