
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़क दुर्घटना में घायल अमित के इलाज में लापरवाही से हुई मौत के मामले में जांच के घेरे में चल रहे रामबाग क्षेत्र के राजश्री नर्सिंग होम को शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। जांच में पाया गया कि नर्सिंग होम का पंजीयन एक साल पहले ही खत्म हो गया था। फिर भी धड़ल्ले से इलाज किया जा रहा था। तय मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यों की टीम ने दोपहर 1.30 बजे आकस्मिक जांच की। जांच करने वाली टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. पूर्णिमा गडरिया, जोन चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप वर्मा व नर्सिंग होम शाखा प्रभारी लिपिक शिवेंद्र अवस्थी के साथ नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत शामिल थे। 29 मई को नर्सिंग होम में घायल युवक के इलाज में लापरवाही बरतने पर स्वजन ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की थी।
तलावली चांदा में रहने वाले अमित सेन के सड़क हादसे में घायल होने पर राजश्री नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। स्वजन के मुताबिक, घायल अमित को आपरेशन थिएटर में ले गए। कुछ देर बाद डाक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे स्कीम 78 स्थित राजश्री अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। स्वजन के मुताबिक, रेफर करने से पहले ही अमित की मौत हो चुकी थी।
स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था आपरेशन से पहले अमित को बेहोश करने के लिए अधिक मात्रा एनेस्थिसिया दे दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस प्रकरण में स्वजन ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत थी। इसके बाद सीएमएचओ ने पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई थी।