Indore News: राजवाड़ा और गांधी हाल में होगी नई रोशनी
Indore News: यह कंसल्टेंट सुझाएगा कि दोनों जगह रंग बदलने वाली लाइट लगाई जाए या मिक्स लाइट लगे।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 16 Sep 2021 12:23:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Sep 2021 12:23:13 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore News। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी लि. राजवाड़ा और गांधी हाल पर विशेष तरह की नई लाइट लगाई जाएगी। इसमें लाल, हरेे और नीले रंगों का इस्तेमाल होगा। यह कंसल्टेंट सुझाएगा कि दोनों जगह रंग बदलने वाली लाइट लगाई जाए या मिक्स लाइट लगे। स्मार्ट सिटी कंपनी अभी कार्बन क्रेडिट से खुद तो पैसा कमा ही रही है, लेकिन अब दूसरे जिलों, शहरों के निकायों और अन्य सरकारी विभागों को भी इसके लिए प्रेरित कर उन्हें भी राशि कमाने में मदद करेगी। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त होगा। कार्बन क्रेडिट से मिलने वाली राशि तय प्रतिशत के आधार पर स्मार्ट सिटी कंपनी को भी मिलेगी।
इस आशय के फैसले बुधवार शाम नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी आफिस में हुई बोर्ड बैठक में लिए गए। सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और अन्य बोर्ड सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया कि कबीटखेड़ी स्थित स्लज हाइजेनेशन प्लांट में बायो एनपीके कार्य कराया जाएगा। इसके तहत वहां नालेे की गाद से फर्टिलाइजर बनाने की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने नेेहरू पार्क की 10 हजार वर्गफीट जमीन पर आल एबिलिटी पार्क बनाने की भी सहमति दे दी है। विशेष श्रेणी के पार्क में बच्चों और बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगों तक के मनोरंजन, खेलकूद आदि के इंतजाम होंगे।
स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर के सात गारबेज ट्रांसफर स्टेशन पर यूनिपोल लगाने को भी मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 56 दुकान पर सीसीटीवी कैमरेे लगाने, बड़ा गणपति-कृष्णपुरा सड़क चौड़ीकरण के लिए निविदाएं बुलाने और सिटी बस आफिस परिसर स्थित ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम की बिल्डिंग में एलिवेशन कार्य को भी स्वीकृति दे दी है। कंपनी ग्राउंड माउंटेड और फ्लोटिंग सौलर पीवी पावर प्लांट स्थापित करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करेगा।