Indore News: इंदौर जिले की मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाए, थाना स्तर पर फ्लाइंग दस्ता गठित
Indore News: शनिवार को इंदौर जिले के सांवेर, बड़गोंदा, किशनगंज क्षेत्र की कई मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाए।
By Mukesh Mangal
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 16 Dec 2023 08:09:15 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Dec 2023 09:29:35 PM (IST)
सांवेर, बड़गोंदा, किशनगंज क्षेत्र की कई मस्जिदों से शनिवार को लाउड स्पीकर हटाए गए। Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद शोरगुल करने वाले स्थानों पर सख्ती शुरू हो गई है। शनिवार को पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवा दिए। जांच के लिए थाना स्तर पर फ्लाइंग दस्ता भी गठित कर दिया गया है।
डीआइजी (ग्रामीण) राजेश हिंगणकर के मुताबिक, बुधवार को कलेक्टर टी. इलैया राजा और पुलिस अधीक्षक की बैठक हुई थी। बैठक में तय कर 13 फ्लाइंग दस्ते बनाए गए। प्रत्येक दस्ते में थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया। दस्ते ने सभी समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित डिसिबल की जानकारी दी।
कई मस्जिदों पर लगे थे सात-सात लाउड स्पीकर
शनिवार को सांवेर, बड़गोंदा, किशनगंज क्षेत्र में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाना शुरू कर दिए। कई मस्जिदों पर तो सात-सात लाउड स्पीकर लगे हुए थे। शुक्रवार को इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों ने सदर और मौलवियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए थे।
खजराना-ग्वालटोली में भी लाउड स्पीकर हटाए
शुक्रवार को सदर-मौलवियों को मिली हिदायत का शनिवार को असर दिखने लगा। इंदौर में कईं मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटा लिए गए। खजराना में नाहर शाहवली दरगाह के सदर डा. रिजवान ने आदेश की प्रति मिलने के बाद बड़े यंत्रों को निकलवा लिया।