Indore News: नए साल में सीएम ने पंचशील नगर के दो निर्धन परिवारों को दीं खुशी
Indore News: शुभांगी नामक बालिका को भी सीएम ने बैटरी से चलने वाली ट्रायसिकल प्रदान की।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 01 Jan 2021 11:12:06 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Jan 2021 12:14:35 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया,Indore News। नया साल यानी 2021 इंदौर के पंचशील नगर में रहने वाले दो निर्धन परिवारों के लिए खुशी लेकर आया। शुक्रवार की सुबह इस कॉलोनी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और उन्होंने दो परिवारों को मदद दीं।
सीएम चौहान शिर्डी से विमान से इंदौर पहुंचे और सबसे पहले एयरपोर्ट के समीप स्थित पंचशील नगर में रहने वाली द्वारकाबाई इंगले के घर पहुंचे। अपने घर पर सीएम चौहान को पाकर द्वारकाबाई की आंखों से आंसू झलक पड़े। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज में कोई परेशानी नहीं आएगी और सारा खर्च शासन वहन करेगा। उन्होंने द्वारकाबाई के घर चाय भी पी। पैरालिसिस के चलते द्वारका बाई बिस्तर पर रहने को मजबूर है।
इसी कॉलोनी में सीएम चौहान ने दिव्यांग शुभांगी कांबले को लैपटॉप और बैटरी चलित ट्रायसाइकिल प्रदान की। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित आदित्य सांवत को आर्थिक मदद दी। यही नहीं कल्याणी (विधवा) दीपाली को पेंशन योजना पत्र दिया और रोजगार के लिए सिलाई मशीन भी दी।
इन सभी निर्धन परिवारों को मदद देने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि निर्धन बस्तियों में नये साल का पहला दिन मनाते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है। कोरोनाकाल में एक बहन कल्याणी हो गई थी। उसके जीवनयापन की व्यवस्था की है। अन्य निर्धन लोगों को मदद करने का निर्देश प्रशासन को दिया है। नए साल में प्रण लिया है कि मैं इस कार्य लगातार आगे बढ़ाता रहूंगा। इस दौरान उनके साथ सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे।