Indore News नईदुनिया प्रतिनिधि, देपालपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि, देपालपुर-महू। इंदौर जिले के देपालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में रविवार रात उधारी पर चिकन देने की मामूली बात पर हुए विवाद में दुकानदार कामरान पुत्र अकरम ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गौतम सोलंकी की सिर पर लोहे राड मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों थाने का घेराव किया और आरोपितों के घर-दुकान तोड़ने की मांग की। इसके अलावा इंदौर-आगरा-देपालपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। कामरान पुत्र अकरम निवासी फुलकराड़िया को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गौतम रविवार रात अपने साथी बंटी के साथ यशवंत सागर के पास गांव मिर्जापुर गया था। वहां चिकन विक्रेता कामरान व उसके साथियों और गौतम के बीच विवाद हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और गौतम को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया था।
प्रशासन ने आरोपित की मटन दुकान को ध्वस्त कर दिया। हालांकि फिर भी लोग नहीं माने और आरोपितों के घर तोड़ने की मांग भी। फिर जाम समाप्त किया। पुलिस ने मारपीट में शामिल कामरान के अलावा जाकिर, तौफिक और हसन पर भी प्रकरण दर्ज किया है। मृतक गौतम के पिता मधुसूदन सोलंकी ग्राम अहिरखेड़ी के भाजपा कार्यकर्ता हैं और गौतम हिंदू जागरण मंच व बजरंग दल से जुड़ा हुआ था। वो टेंट हाउस का मालिक था।
मिर्जापुर गांव में आरोपित और युवक के बीच उधारी पर चिकन देने की बात पर विवाद हुआ था। इस मामले में सुबह तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। मृतक युवक के साथी ने भी रिपोर्ट नहीं लिखाई थी। सोमवार दोपहर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित कामरान को गिरफ्तार किया है। -सुनील कुमार मेहता, ग्रामीण एसपी