Indore News: विपक्षी गठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार, कैसे एक रहेंगे : कैलाश विजयवर्गीय
Indore News: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले, जो सनातन को खत्म करने आए, वे खुद खत्म हो गए। सनातन धर्म कल भी था, आज भी है और कल भी रहेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 16 Sep 2023 09:13:10 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Sep 2023 01:10:46 PM (IST)
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान सनातन विवाद पर बोले। HighLights
- मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वव्यापी प्रभाव बढ़ा है।
- विपक्ष का हर दल समझ रहा है कि हम अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते।
- उस दल में किसी की किसी से नहीं पटती, सब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। विपक्ष का हर दल समझ रहा है कि हम अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते। यही वजह है कि वे गठबंधन का रास्ता चुन रहे हैं, लेकिन इस दल में किसी की किसी से नहीं पटती। सब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में सब आपस में कैसे जुड़ सकते हैं?
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वव्यापी प्रभाव बढ़ा है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म को लेकर की जा रही टिप्पणी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमें समझना होगा कि 20 तारीख को शरद पवार के घर टिकट तय करने के लिए बैठक होती है। कोई निर्णय नहीं होता, लेकिन दो दिन बाद 22 तारीख को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे कहते हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।
यह बीमारी की जड़ है। हमें सोचना होगा क्या रामचरित्र मानस या गीता बीमारी है। सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देना मानसिक बीमारी है। इतिहास गवाह है कि जो सनातन को खत्म करने आए, वे खुद खत्म हो गए। सनातन धर्म कल भी था, आज भी है और कल भी रहेगा। यह विश्व शांति का संदेश देता है, मानवता का संदेश देता है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगेगा विशाल शिविर, 170 डाक्टर करेंगे उपचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो और तीन में आयोजित शिविरों की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में 170 डाक्टर सेवाएं देंगे। प्रारंभिक रूप से गंभीर बीमारी के चिह्नित मरीजों की जांच शिविर के माध्यम से विशेषज्ञ डाक्टर करेंगे। जिन मरीजों को आपरेशन की जरूरत है उनका निश्शुल्क आपरेशन किया जाएगा। विजयवर्गीय ने बताया कि शहर के 53 अस्पतालों से एमओयू किया गया है। एक दिन में 10 आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है़, उनका भी होगा निश्शुल्क आपरेशन और उपचार
विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि सतत जारी रहेगा। इसमें गंभीर मरीजों के सभी तरह के आपरेशन और उपचार पूरी तरह से निश्शुल्क किया जाएगा। 17 सितंबर को जिन मरीजों को आवश्यकता है, उन्हें कान की मशीन, चश्मे, कृत्रिम अंग, व्हील चेयर आदि भी निश्शुल्क दिए जाएंगे। मरीजों के निश्शुल्क उपचार और आपरेशन के लिए शहर के 53 अस्पताल और कंपनियां सामने आई हैं। किसी कंपनी ने दस तो किसी ने 50 आपरेशन कराने की जिम्मेदारी ली है। विजयवर्गीय ने बताया कि यह अभियान सिर्फ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो और तीन तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा। हमारा उद्देश्य शहर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश में नंबर वन बनाने का है।