
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। 72वें गणतंत्र दिवस पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नई शुरुआत की। बिजली कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की गई। इसी के साथ कंपनी के अधिकारियों ने जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारों को छोड़कर इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग शुरू कर दिया।
कंपनी ने गणतंत्र दिवस के साथ सात इलेक्ट्रिक कारों के बेड़े को जोड़ा है। साथ ही दो चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने चार्जिंग स्टेशन का फीता काटा। इसमें एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन है जो 45 मिनट में कार को पूरी तरह चार्ज कर देगा। कार करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर चल सकेगी। कंपनी की योजना शहर के अलग-अलग स्थानों पर आम लोगों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की है।
36 कर्मी सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर बिजली कंपनी ने अपने 36 कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया। कोरोना गाइडलाइन के कारण अभी पुरस्कार वितरण समारोह नहीं किया गया। इन कर्मचारियों, अधिकारियों को अपने कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से एमडी तोमर के हस्ताक्षर वाला प्रशस्ती पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे। सम्मानित किए जाने वालों में अधीक्षण यंत्री उच्च दाब संजय मालवीय, अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री नरेंद्र दुबे, सहायक यंत्री हर्षवर्धन साहू, लेखाधिकारी प्रीति शुक्ला, नीरज पटेल, राजीव खोरया, अभिषेक कुमार, घनश्याम जागीर, नीरज जोशी, प्रेमनारायण परमार, हरिओम मालवीय, कैलाश कृष्ण परमार, जोरावर सिंह, सुरेंद्र धाकड़, दिलीप कुमार जैन, कृष्णकांत पारगिर, राजेश गुप्ता, आशीष खांडपा, अंकिता बगुल, अजय वर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, संजय साकल्ले, उपेंद्र जैन, निखिलेश महाजन, पुरुषोत्तम बैरागी, श्याम महाजन, नानूराम यादव, पंढरी पाटीदार, सौरभ साहू, कार्यपालन यंत्री जितेंद्र सांवनेर, रामरतन सोलंकी, शेखर भावसार, पदम सिंह, ओंकार सिंह, किशोर दास बैरागी, पुखराज जैन शामिल हैं। मप्रपक्षेविविकं कृषकों से सिंचाई कनेक्शन की अंश राशि के बिल (एफआरटी) की शत-प्रतिशत वसूली करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को भी स्वर्ण, रजत पदक प्रदान करेगी। सभी कर्मियों को पत्र और पदक अपने स्थानीय कार्यालयों से मिलेंगे।