Indore Nagar Nigam: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश ही नहीं, विदेश में भी इंदौर को स्वच्छता की वजह से पहचान मिली है। स्वच्छता ने हमें एक ब्रांड बनाया है। इस पहचान से ही जलूद में लगने वाले सोलर प्लांट के लिए निगम द्वारा जारी ग्रीन बांड में देशभर के लोगों ने भरोसा जताया है। इस महीने के अंत में स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला है। स्वच्छता को लेकर इंदौर की जो छवि विश्वभर में है, वह धूमिल न हो, इसका ध्यान हम सबको मिलकर रखना है। हम सबको मिलकर काम करना है और एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आना है।
यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआइ, दरोगा आदि की बैठक में कही। उन्होंने शासन की गाइड लाइन और निर्धारित मापदंड अनुसार सफाई मित्रों को निगम द्वारा उपलब्ध यूनिफार्म, मास्क, परिचय, ग्लब्स और अन्य संसाधन के साथ कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और निर्धारित समय पर सुबह और दोपहर में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से कार्य स्थल पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों की जानकारी लें और उनसे संपर्क करें। उन्हें समझाइश दें। इसके बाद भी वे कार्यस्थल पर नहीं आते हैं तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचे इस बात का ध्यान रखें। वाहन खराब हो जाए तो उस स्थान पर उसी दिन कोई दूसरा कचरा संग्रहण वाहन पहुंचे यह सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त ने कहा कि सफाई मित्रों को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके, इसके लिए जोनल कार्यालय पर सहायता केंद्र पर विशेष इंतजाम किए जाएं। प्रतिमाह जोन और वार्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र को सम्मानित भी किया जाए।
निर्देश दिए गए कि जिन खाली प्लाटों पर कचरा फेंका जाता है, वहां निगम कचरा न फेंकें, ऐसे बोर्ड लगवाए। इसके बाद भी कोई कचरा फेंकता है तो उसके खिलाफ स्पाट फाइन की कार्रवाई करें। सीएसआइ और दरोगा इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी कोई कचरा पाइंट न बन सके।
महापौर, निगमायुक्त ने रेड स्पाट रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जो भी यहां-वहां थूकता मिले उसके खिलाफ तुरंत स्पाट फाइन की कार्रवाई करें। सफाई के दौरान निगमकर्मी आमजन के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें।