नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में सूरत जैसा बड़ा खेल होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ऐसे में इंदौर में भाजपा के सामने कांग्रेस की चुनौती खत्म हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। विधायक रमेश मेंदोला ने मीडिया से कहा कि अक्षय बम ख़ुशी-ख़ुशी भाजपा में आए। उनका कांग्रेस में रहकर दम घुट रहा था।
बाद में अक्षय कांति बम भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में उनका स्वागत किया गया। अक्षय बम के नाम वापसी के बाद कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। इंदौर विधानसभा 4 से चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने भी अक्षय के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय बम का पार्टी में स्वागत किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी मंत्री श्री @KailashOnline जी और…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 29, 2024
मंत्री विजयवर्गीय ने एक्स पर पोस्ट किया कि अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है। दोपहर 1.25 बजे तक तीन नामांकन ही वापस हुए । कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम, निर्दलीय लीलाधर और इंजीनियर सुनील अहिरवार ने नामांकन वापस लिए हैं। इसके बाद निर्दलीय नासिर खान भी अपना नामांकन लेने वापस पहुंचे। वे भाजपा पार्षद मनीष मामा के साथ पहुंचे। सभी प्रत्याशियों के नाम वापसी का प्रयास चल रहा है। रमेश मेंदोला ने निगम के एमआईसी सदस्यों को इस काम में जुटाया। कई नेता निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी कार्य में जुटे रहे लेकिन सभी के नाम वापस नहीं करवा पाए।
इंदौर सीट पर नाम वापसी के बाद कलेक्टर का बयानऔर भाजपा प्रत्याशी की प्रतिक्रिया#Indore #LokSabhaElection2024 #Naidunia pic.twitter.com/W8NixJWnVb
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 29, 2024
किसी भी लावारिस कांग्रेसी को छूना मत, *बम* हो सकता है !
😝
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) April 29, 2024
बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद वे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां बम ने भाजपा की सदस्यता ली।
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
इंदौर
🪷#नमो_भारत#नमो_इंदौर #भाजपा_इंदौर pic.twitter.com/yhUgiWS9eG
— रमेश मेन्दोला (मोदी का परिवार) (@Ramesh_Mendola) April 29, 2024
नामांकन वापस लिए जाने को लेकर अक्षय कांति बम का कहना है कि नामांकन जमा करने के बाद से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं कर रहा था। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी प्रयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय क्रांति पर विरोधी पार्टी दबाव बना रही थी।
अक्षय कांति बम के बाहर बैरिकेड लगाए गए
बता दे कि कांग्रेस के डमी उम्मीद मोती सिंह का पहले ही नामांकन निरस्त हो चुका है, कांग्रेस को पहले ही अंदेशा था, इसलिए मोती सिंह का नामांकन डमी के रूप में जमा कराया था। लेकिन अक्षय बम के नामांकन स्वीकृत होने से मोती सिंह का नामांकन निरस्त हो गया। कांग्रेस को फॉर्म निरस्त का अंदेशा था, लेकिन बम नामांकन वापस ले लेंगे यह नहीं पता था। सूत्रों का कहना है कि एक पुराने मामले में कोर्ट द्वारा धारा बढ़ाने के निर्णय के बाद से बम दबाव में थे, वहीं चुनाव बाद शिक्षण संस्थाओं पर कार्रवाई का दबाव भी था।
गौरतलब कि इससे पहले गुजरात के सूरत में भी यही घटनाक्रम हुआ था। उस समय कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, इसके साथ ही अन्य दलों की उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले चुके थे। जिसके बाद सूरत में भाजपा ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया था।
इस राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस नेता अश्विन जोशी भाजपा कार्यालय के नीचे दुकान पर छाछ पीने पहुंचे और बोले कोई नोटिस के दबाव तो कोई राम मंदिर आमंत्रण ठुकराने की बात कहकर पार्टी छोड़ रहा है। इस स्थिति पर कांग्रेस पार्टी बैठक कर मंथन करेगी।
*अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो* ??
वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा*….
*विश्वासघात मंहगा पड़ेगा*
*…
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 29, 2024
आज इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है, इसलिए उनके उम्मीदवार भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/lkXiNc92xU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 29, 2024