Indore District Court: एसआइटी नहीं बता सकी कमल नाथ को सीडी और पेन ड्राइव पेश करने के नोटिस का क्या हुआ
Indore District Court: कोर्ट में पेश आवेदन में कहा था कि कमल नाथ ने प्रेसवार्ता में कहा था कि उनके पास हनीट्रैप की सीडी है।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 16 Jan 2023 08:37:35 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jan 2023 08:37:35 AM (IST)
Indore District Court: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हनी ट्रैप मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) को जिला न्यायालय में बताना था कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव मांगते हुए जो नोटिस दिया था, उसमें क्या हुआ। एसआइटी को जिला न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन वह नहीं कर सकी। अभियोजन के वकील ने इसके लिए समय मांगा। अब 3 फरवरी को सुनवाई करेगी।
इंदौर नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने पलासिया थाने पर शिकायत की थी कि कुछ महिलाएं उसे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपये मांग रही हैं। पुलिस ने आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपित जमानत पर हैं।
नाथ ने प्रेसवार्ता में किया था दावा
इन्हीं आरोपितों में से एक की तरफ से पिछली सुनवाई पर जिला न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत हुआ था। इसमें कहा गया था कि 21 मई 2021 को नाथ ने प्रेसवार्ता में दावा किया था कि हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास उपलब्ध है। इसके बाद जांच अधिकारी ने नाथ को नोटिस जारी कर कहा था कि वे 2 जून 2021 को उक्त सीडी और पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा था। इसके बाद क्या हुआ यह किसी को नहीं पता।
आरोपितों की तरफ से दिया था आवेदन
आरोपितों ने आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि पुलिस को ये सीडी और पेन ड्राइव मिली या नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस को स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया जाए। इस पर कोर्ट ने अभियोजन से स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। आरोपितों की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट यावर खान ने बताया कि शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, लेकिन नहीं कर सके।