Indore Crime News: पुलिस से बचने के लिए बुर्के में ड्रग्स छुपाकर ले जा रही थी महिला, दो तस्कर गिरफ्तार
Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों को गंगवाल बस स्टैंड के पास से पकड़ा। एक आरोबपित पर दर्ज हैं छह मुकदमे।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 22 Oct 2023 05:22:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Oct 2023 05:22:29 PM (IST)
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। क्राइम ब्रांच ने महिला तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला बुर्के में ड्रग्स के पैकेट छुपाकर लाती थी। आरोपितों के खिलाफ छत्रीपुरा थाना में केस दर्ज किया है। आरोपितों से सप्लाई करने वाले तस्करों के संबंध में पूछताछ चल रही है।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपित शहजाद कमरुद्दीन निवासी लाबरिया भेरू और ताहिरा शराफत शाह निवासी चंदन नगर है। पुलिस ने दोनों को गंगवाल बस स्टैंड के समीप से पकड़ा है। डीसीपी के मुताबिक, ताहिरा बुर्के में ड्रग्स के पैकेट छुपा लाती थी ताकि पुलिस उसकी चेकिंग न कर सके। आरोपित शहजाद के विरुद्ध छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में इंदौर और उज्जैन के कई पैडलर्स के नाम बताए हैं।
लाखों के मोबाइल चोरी
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दुकान को निशाना बनाया। चोर प्लाय तोड़कर दुकान में घुसे और लाखों के मोबाइल फोन चुरा ले गए। पुलिस ने धर्मेंद्र साहू निवासी कर्मा नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। साहू की गणेश नगर में मोबाइल दुकान है। आरोपितों ने प्लाय तोड़कर महंगे फोन पर हाथ साफ कर दिया।