Indore Crime News: कोर्ट ने अल्तमश के साथी को जेल से रिमांड पर सौंपा
Indore Crime News: आरोपित 24 अगस्त को अल्तमश खान के साथ मिलकर हमला करना चाहता था।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 10 Sep 2021 09:00:26 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Sep 2021 09:00:26 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore Crime News। हिंदू संगठनों की रैली में गोलियां चलाने और हमला करने की साजिश करने के आरोपित सैयद इरफान उर्फ रशीद अली को खजराना थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है। आरोपित 24 अगस्त को अल्तमश खान के साथ मिलकर हमला करना चाहता था।
सीएसपी निहित उपाध्याय के मुताबिक पुलिस ने अल्तमश, इमरान, जावेद और इरफान को एक साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इरफान की तबियत बिगड़ गई और जेल भेजना पड़ा। जेल जाने के पश्चात पता चला वह भी पाकिस्तानियों से जुड़ा हुआ था। हमले के लिए अल्तमश से बातें भी कर रहा था। पुलिस ने पूछताछ के लिए गुरुवार को दोबारा रिमांड पर ले लिया।
धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज
राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को ट्रेजर टाउनशिप के मैनेजर अंकुर होलकर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है। रहवासी विद्यासागर त्रिवेदी ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि आरोपित जेसीबी लेकर आया और मंदिर तोड़ रहा है। वे जब तक पहुंचे तब तक आरोपित मंदिर तोड़कर जा चुका था। जेसीबी चालकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मंदिर कालोनी के मैनेजर अंकुर होलकर के आदेश पर तोड़ा है। इसके बाद विद्यासागर और अन्य रहवासियों ने मिलकर विरोध किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची टीआइ अमृता सोलंकी को रहवासियों ने बताया कि वे आठ साल से मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं। गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं और हर बुधवार को इसी मंदिर में सभी मिलकर भगवान गणेश की आरती करते हैं। सभी रहवासी शुक्रवार को होने वाली गणेश स्थापना की तैयारी कर रहे थे। दोपहर में सभी अपने काम पर चले गए। इसका फायदा उठाकर आरोपित मैनेजर अंकुर ने मंदिर तोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।