Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में शुक्रवार को मेडिकल छात्र भावेश और छात्रा नसरीन के साथ कुछ मुस्लिम युवकों ने मारपीट की थी। बताया जाता है कि ये दोनों एक अन्य दोस्त के साथ खाना खाने जाते रहते हैं। गुरुवार को तीसरा दोस्त नहीं आया था। दोनों पटेल ब्रिज के समीप स्थित मदनी दरबार होटल गए थे। यहां नसरीन का हिजाब और भावेश के हाथ में रक्षासूत्र देख लिया। आशंका है कि होटल से ही मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के आने की खबर लीक हुई थी।
घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। शुरुआत में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही पिटाई की गई। इसके बाद तुकोगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर और बाद में राजकुमार ब्रिज के पास चाकूबाजी की। यहां पुलिसकर्मी जांच करते हैं। आधा घंटा भीड़ युवक-युवती को पीटती रही, लेकिन पुलिसवाले नदारद थे।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने भावेश की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया, जबकि तुकोगंज पुलिस ने हिमांशु पटेल की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है। हमलावर यश जोशी को धमका रहा था कि छावनी में उसकी दुकान देख रखी है। वह उसे बाद में देख लेगा। वह आजाद नगर क्षेत्र के एक नेता का करीबी बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बहुसंख्यक समाज के युवक के साथ मारपीट और आपत्तिजनक पत्र बांटने की घटनाओं को लेकर हिंद रक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने मांग की है कि आरोपितों के दुकान और मकान तोड़े जाएं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। शाम तक छह आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपितों पर दो केस दर्ज हो चुके हैं। अवैध संपत्ति की जानकारी के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जा रहा है। - मकरंद देऊस्कर पुलिस आयुक्त इंदौर
अभी जो जानकारी सामने आई है, उससे यह लगता है कि इस घटना को सोच-समझकर राष्ट्रवादी लोगों के मन में डर बैठाने की भावना से अंजाम दिया गया है। यह काम उन लोगों के मन में भी डर बैठाने के लिए किया गया हो सकता है जो अपनी घर वापसी करना चाहते हैं। अभी इस पर इतना कहूंगा कि किसी भी सनातनी को प्रताड़ित नहीं करने देंगे। उसके साथ गलत होता है तो हमारी युवा ब्रिगेड बजरंग दल उसका साथ देगी। - राजेश बिंजवे, इंदौर विभाग प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद
जब हिंदू जागरण मंच आवाज उठाता है तो पुलिस अधिकारी नहीं सुनते हैं। अब इंदौर में हिंदू युवक के खिलाफ सामूहिक हिंसा की घटना सामने आई है। अब हिंदू जागरण मंच चुप नहीं बैठेगा और मैदान में उतरेगा। - कन्नू मिश्रा, जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच