Indore Crime News: 100 कैमरों के फुटेज से चोर तक पहुंची पुलिस, स्मैक के लिए 150 फोन चुराना कबूला
Indore Crime News: अलग-अलग मुखबिरों को फुटेज दिखाए और फैजल की जानकारी निकाली।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 11 Oct 2023 11:47:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Oct 2023 11:47:12 AM (IST)
जेल रोड़ पर हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। HighLights
- पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जो नशे के लिए चोरी करता है।
- चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस को सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े।
- आरोपित घरों से बाहर रहकर वारदात ही करते रहते है।
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जेल रोड़ पर हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जो नशे के लिए चोरी करता है। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस को सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। आरोपित घरों से बाहर रहकर वारदात ही करते रहते है। एक आरोपित की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, एक आरोपित का नाम फैजल खान है। वह
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहता है। आरोपित साथी के साथ चोरी करने आया था। पुलिस ने घटना के बाद
जेल रोड से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो मधुमिलन तक उसके जाने का पता चला। इसके बाद अलग-अलग मुखबिरों को फुटेज दिखाए और फैजल की जानकारी निकाली।
टीम ने उसके घर छापा मारा तो स्वजन ने बताया वह तो छह महीने से घर ही नहीं आया। फैजल स्मैक का नशा करता है। चोरी भी नशे के लिए ही करता है। टीम ने मंगलवार रात फैजल को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे मोबाइल के संबंध में पूछताछ कर रही है।
डालर मार्केट में पिछले दरवाजे से घुसे थे बदमाश
घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। चोरों ने डालर मार्केट में रिंकू नामक मोबाइल व्यवसायी की दुकान में सेंध लगाई थी। चोर डालर मार्केट के पिछले दरवाजे से शटर उचका कर घुसे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकाले तो दो युवक दिखाई दिए तो सफेद रुमाल बांधे हुए थे। दोनों ने केप भी पहनी हुई थी। आरोपितों ने रिंकू दुकान (हेलो मोबाइल) से करीब डेढ सौ मोबाइल बैग में भरे और बाइक लेकर फरार हो गए। टीआइ विजय सिसोदिया के मुताबिक आरोपित से पूछताछ चल रही है। अभी पुलिस चोरी गए फोन बरामद करने का प्रयास कर रही है।