नईदुनिया, इंदौर। ऑपरेशन ईगल क्लो के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाश को खजराना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र यूनुस गौरी निवासी रोशन नगर का जुलूस भी निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी इतना ज्यादा डर गया कि उसकी पेंट गीली हो गई।
आरोपित लंबे समय से तस्करी के कारोबार में लिप्त था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा, इस कारण गिरने से उसके हाथ और पैर में भी चोट आई है।
इसी तरह तुकोगंज थाना क्षेत्र में 15 नवंबर की रात में चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों का जुलूस भी निकाला।
पुलिस के मुताबिक फरियादी समीर खान निवासी काजी की चाल ने बताया कि वह रात डेढ़ बजे आटो से जा रहा था। तभी सोलंकी टेलर की दुकान के सामने आरोपित सागर वर्मा और शुभम बिधोने ने रोका। चाकू दिखाकर धमकाया और मोबाइल छिन लिया था।
एक अन्य मामले में कनाड़िया पुलिस ने गैंगरेप में फरार आरोपियों को रविवार रात में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में फरारी काट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक दो सितंबर को फरियादियों ने बताया था कि उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप की घटना कारित की थी। आरोपियों की तलाश में इंदौर, देवास, उज्जैन में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन पता नही चला था। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।
पुलिस को सूचना मिली कि गैंगरेप के फरार आरोपी सलीम तेली व इरफान राजस्थान से इंदौर तरफ आ रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा थाना सुसनेर जिला-आगर मालवा की टीम के साथ गिरफ्तार किया।